Logo
MP के सागर में भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस और ट्रक ड्राइवरों समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। 42 यात्री घायल हैं। रास्ता संकरा होने के कारण एक्सीडेंट हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपाल। तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। 42 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को खुरई सिविल अस्पताल लाया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसा सागर के खुरई के खिमलासा रोड पर गुरुवार को हुआ। घायलों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस को बचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

bus accident

हादसे में इनकी हुई मौत 
पुलिस के अनुसार, सागर ट्रांसपोर्ट की बस बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा लोग थे। खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक में बस जा घुसी। बसाहारी गांव निवासी यात्री सावित्री कुर्मी, चंदामऊ निवासी ट्रक चालक अनीस खान और सागर निवासी बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई। प्रेमबाई पटेल (70), सुधा समैया (63) और घुमनी बाई गौड़ (55) को हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया है।

बस का फिटनेस और बीमा खत्म 
जानकारी के मुताबिक, MP 04 PA 2360 रजिस्ट्रेशन नंबर की बस का फिटनेस 15 दिसंबर 2023 और बीमा 17 दिसंबर 2018 को खत्म हो चुके हैं। परमिट का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन नहीं दिख रहा है। ट्रक क्रमांक MP15 HA 7077 का परमिट 23 फरवरी 2028 तक है। फिटनेस 2 फरवरी 2025 तक वैलिड है। बीमा 4 जनवरी 2024 को समाप्त हो चुका है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन सीमा आनंद ऑटो सेल्स, सागर के नाम पर है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी जिसे पुलिस ने खदेड़ा।

jindal steel jindal logo
5379487