Logo
Indore Affordable Property: इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 151 के तहत सुपर कॉरिडोर में 9 कॉमर्शियल भूखंडों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव मांगे हैं। 11 अप्रैल को निविदा जांच और 21 अप्रैल को प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

Indore Affordable Property:  मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा मौका है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न इलाकों में आवासीय और कॉमर्शियल प्लाट के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव मांगे हैं। स्कीम नंबर 151 के तहत सुपर कॉरिडोर में 9 कॉमर्शियल भूखंड हैं। इनके लिए 9 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन प्रस्ताव (आवेदन) जमा किए जा सकेंगे।

इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ बताया कि  21 अप्रैल को निविदा खुलेगी। सर्वाधिक राशि देने वाले व्यक्ति को प्लाट आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे पहले 11 अप्रैल 2025 को निविदा प्रपत्र की जांच कर 21 अप्रैल को  निविदा प्रस्ताव खोले जाएंगे। सम्पत्ति प्रीमियम की 25 फीसदी राशि एक माह और शेष 75 फीसदी राशि 3 महीने में जमा करनी होगी। 

स्कीम नंबर 59 में 4 प्लॉट
इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 59 के तहत 4 आवासीय भूखंडों की बिक्री के लिए भी ऑनलाइन निविदा बुलाई है। मेजर रोड स्थित प्लाट नंबर 112, 113, 114 और प्लाट नंबर 115 अलग अलग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 22 मार्च से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 23 अप्रैल को निविदा खोली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 15 हजार करोड़ का नया एक्सप्रेस-वे: हैदराबाद से जुड़ेंगे MP के ये शहर; कम हो जाएगी 157 KM दूरी 

स्कीम नंबर 140 में 5700 वर्गमीटर का प्लॉट
इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 140 में एक 5700 वर्गमीटर का एक आवासीय सह कॉमर्शियल प्लॉट भी बिक्री के लिए प्रस्तावित किया है। इसके लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 23 अप्रैल को निविदा निकाली जाएगी। 

प्लॉट के लिए ऐसे करें आवेदन? 
इंदौर विकास प्राधिकरण के रेशिडेंसियल और कॉमर्शियल प्लाट खरीदने के इच्छुक हैं तो https:/www.mptenders.gov.in पर जाकर पहले पूरा डिटेल चेक करें। इसी पोर्टल से बिड डाक्यूमेंट अपलोड कर पूरी जानकारी फिल करें और फिर ऑनलाइन अपलोड करें। पेमेंट की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। 

jindal steel jindal logo
5379487