Logo
DAVV  Indore MBA Paper Leak: देवी अहिल्याबाई विवि के एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर पेपर लीक मामले में जिस आइडलिक कॉलेज का नाम सामने आया है, उसका संचालन भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि कार्रवाई पर सहमति नहीं बन पा रही।  

DAVV  Indore MBA Paper Leak: इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय का पेपर लीक मामला बुधवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में भी छाया रहा। बैठक में मौजूद कुछ सदस्यों ने इस तरह की घटनाओं से विवि की प्रतिष्ठा धूमिल होने का दावा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। जबकि, उच्चाधिकारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 

भाजपा नेता का कॉलेज 
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में पेपर आउट होने जिस आइडलिक कॉलेज का नाम सामने आया है, उसका संचालन हाल ही में कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा आए नेता द्वारा किया जाता है। यही कारण है कि कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने जैसी कर्रवाई से अधिकारी बच रहे हैं। 

ऑपरेटर ने फोटो खींचकर वाट़्सएप पर भेजे 
विभागीय सूत्रों ने बताया कि कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पेपर का फोटो खींचकर विद्यार्थियों को वाट्सएप किए थे। मामले में प्राचार्य की गलती भी सामने आई है। उन्होंने पुलिस थाने के बजाय पेपर का बंडल अपने कक्ष में रखवा लिए थे। 

उच्च शिक्षा आयुक्त भी मौजूद रहे
विश्वविद्यालय की कमेटी ने मामले की जांच पूरी करने  के बाद इसकी रिपोर्ट कार्यपरिषद के समक्ष रखी। बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी मौजूद रहे। समिति की अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई का फैसला होगा, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि बैठक में आयुक्त शामिल हुए हों। 

jindal steel jindal logo
5379487