Logo
PM Mitra Park in Badnawar : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 1600 करोड़ की लागत से पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। 2000 एकड़ में प्रस्तावित इस पार्क में देश की 22 बड़ी कंपनियों ने कपड़ा उद्योग लगाने की इच्छा जताई है। 

PM Mitra Park in Badnawar : मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर गारमेंट इंडस्ट्री का बड़ा हब बनने की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार इंदौर से 110 किमी दूर बदनावर के पास पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क तैयार कर रही है। 2000 एकड़ के इस पार्क में गुजरात, कोलकाता सहित देश की 22 बड़ी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। 

बदनावर पीएम मित्र पार्क में गुजरात की अरविंद मिल भी गारमेंट यूनिट लगाना चाहती है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है। कोलकाता के उद्योगपतियों ने भी यहां गारमेंट यूनिट लगाने की इच्छा जताई है। 

मुंबई-सूरत पर कम होगी निर्भरता
बदनावर पीएम मित्र पार्क में देशभर की 22 छोटी-बड़ी कंपनियां निवेश करना चाहती हैं। कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्थल निरीक्षण भी कर लिया है। इस निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही। कपड़ा कारोबारियों की मुंबई और सूरत पर निर्भरता कम होगी। 

1600 करोड़ से बन रहा पार्क 
पीएम मित्र पार्क दो हजार एकड़ में प्रस्तावित है। इसकी लागत 1600 करोड़ के करीब है। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि पीएम मित्र पार्क में एप्रोच रोड और वाटर लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। अगले ढाई वर्ष में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। 

बदनावर पीएम मित्र पार्क में बंगाल और गुजरात के अलावा तमिलनाडु और राजस्थान के उद्योगपति भी निवेश करना चाहते हैं। कुछ कंपनियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही उनके प्रतिनिधि भी विजिट कर जगह चयनित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: उज्जैन को बड़ी सौगात: CM मोहन यादव बोले-गारमेंट यूनिट से मिलेंगे 3500 रोजगार

25 हजार लोगों को रोजगार
पीएम मित्र में अब तक जिन 22 कंपनियों ने विजिट किया है। उनके द्वारा यहां 9462 करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना है। इससे करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

क्या हैं PM मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क मोदी सरकार का अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इंदौर सहित देशभर में ऐसे सात टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल 2023 को पहले टेक्सटाइल पार्क का शुभारंभ हुआ है। मार्च 2023 में तमिलनाडु और कर्नाटका में इस पार्क का शुभारंभ किया गया। इन मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र निर्माण से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।  

5379487