Logo
Indore Awas Mela: इंदौर के लालबाग में 21-22 दिसंबर को आवास मेला होना है। गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत EWS और LIG प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इंदौर की 180 कॉलोनियों के 4500 से ज्यादा प्लाट उपलब्ध हैं।

Indore Awas Mela: मध्य प्रदेश के इंदौर में यदि आप भी सस्ती प्रॉपर्टी सर्च कर रहे हैं तो अच्छी खबर है। प्रशासन ने यहां पहली बार गरीबों के लिए आवास मेला (Awas Mela) लगने जा रहा है। मेले में इंदौर (Indore ) और आसपास की 180 कॉलोनियों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को सस्ते प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा।

इंदौर अपर कलेक्टर (Indore Additional Collector) गौरव बैनल के मुताबिक, आवास मेला (Awas Mela) इंदौर के लालबाग में 21-22 दिसंबर को लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक साल पूरे होने पर आयोजित इस मेले में 4500 से ज्यादा EWS और LIG प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

आवास मेले की जरूर क्यों पड़ी?
दरअसल, कॉलोनी एक्ट (Colony Act) के तहत निजी कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस (3 लाख से कम आय) और एलआईजी (6 लाख से कम आय) वाले परिवारों को बसाना जरूरी है। लॉटरी से इन्हें प्रॉपर्टी आवंटित करनी होती है, लेकिन जानकारी के अभाव में गरीब परिवार लाभ नहीं उठा पाते। बिल्डर अपने लोगों को यह प्लाट आवंटित कर देते हैं। 

यह भी पढ़ें: 30 हजार गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान, मोदी सरकार दे रही ढाई लाख, यहां जानें डिटेल  

4500 से ज्यादा प्लॉट, लोन भी मिलेगा 
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया, निजी कॉलोनियों में EWS और LIG प्लाट जरूरतमंद परिवारों को ही मिलें, इसके लिए 21-22 दिसंबर को लालबाग में आवास मेला लगाया गया है। इसमें 180 कॉलोनाइजर हिस्सा लेंगे। 4 हजार 500 से ज्यादा प्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बैंकों से भी टाईअप किया गया है। ताकि गरीब वर्ग के लोगों को लोन की जानकारी भी मौके पर मिल जाए और बुकिंग करा सकें। 

यह भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP-हरियाणा के छात्रों का दबदबा, इंदौर के साहिल-अदिति ने भी किया टॉप

मेले में ऐसे मिलेंगे सस्ते प्लाट 
अपर कलेक्टर बैनल ने बताया, दो दिवसीय आवास मेले में तकरीबन 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। गरीब वर्ग के साथ बिल्डर, बैंक और प्रशासन को भी सहूलित होगी। प्लाट लेने के लिए समय रहते मेले में पहुंचकर पंजीयन कराना होगा। लॉटरी के जरिए प्लाट आवंटित किए जाएंगे। 

5379487