Logo
Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का घर(कोठी) बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

Indore News: इंदौर में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। 18 अगस्त को पांच बजे पुलिस के बुलडोजर ने आरोपी के घर(कोठी) को जमींदोज कर दिया। इंदौर कलेक्टर का कहना है कि फायरिंग करने वाले आरोपी सुरेश पटेल और अन्य के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जानें पूरा मामला 
14 अगस्त को बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित अरबिंदो हॉस्पिटल की पीछे की सात एकड़ जमीन से कब्जे हटाने तहसीलदार शैवाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, पटवारी प्रदीप चौहान और मयंक चतुर्वेदी गए थे। कुछ मकानों को तोड़ने के बाद जैसे ही सुरेश पटेल के गनमैन के कब्जे वाले 2 मकानों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की तो गनमैन गोलियां चलाने लगे। सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर बंदूक से गोलियां चलानी शुरू कर दी। गार्ड ने 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी जान बचाकर मौके से भागे थे। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया था। 

Indore News
Indore News

8 बुलडोजर ने नेस्तनाबूद कर दी कोठी 
फायरिंग की घटना के बाद शनिवार रात को ही कलेक्टर आशीष सिंह ने निगमायुक्त शिवम वर्मा के साथ  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। 18 अगस्त को 8 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे और तीन घंटे में पूरी कोठी को नेस्तनाबूद कर दिया।

इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई 
मुख्य आरोपी सुरेश पटेल पिता रतन सिंह पटेल के साथ ही गार्ड जयदीप उर्फ भूरा पिता जयनारायण, प्रदीप पिता जयनारायण उर्फ बेड़लाल मिश्रा और जयकुमार पिता राजेंद्र शर्मा शामिल है।  इन सभी के खिलाफ फायरिंग करने के साथ ही डराने, धमकान, जमीन खाली कराने की धमकी की शिकायतें प्रशासन को मिली थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त संदेश दिया है कि आपराधिक तत्वों की दबंगता को सहन नहीं किया जाएगा। सुरेश पटेल सहित उनके तीन गार्ड पर पर रासुका लगाई जा चुकी है।  

Indore News
Indore News

14 करोड़ की जमीन का विवाद
बता दें कि अरबिंदो अस्पताल के पीछे 7 एकड़ जमीन अस्पताल संचालक विनोद भंडारी के स्वामित्व की है। जमीन की वर्तमान कीमत 14 करोड़ रुपए है। जमीन के पूर्व मालिक रहे आरोपी सुरेश पटेल ने 12 प्लॉट अवैध रूप से बेच दिए थे। रेवेन्यू कोर्ट से भंडारी के पक्ष में फैसला आने के बाद कलेक्टर द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस देकर मकान खाली करने के लिए कहा था। 

कार्ट के आदेश के बाद गए थे कब्जा हटाने 
12 मकानों में से 10 ने नोटिस ले लिए थे, लेकिन 2 मकान में सुरेश पटेल के गनमैन प्रदीप मिश्रा, जय कुमार और संजय कंडेल अवैध रूप से कब्जा कर बैठे थे। कोर्ट के आदेश पर 14 अगस्त को जब्जा हटाने गए पटवारी और तहसीलदार सहित राजस्व टीम पहुंची थी। जानकारी मिलने पर सुरेश पटेल के गनमैन प्रदीप मिश्रा, जयकुमार और जयदीप मिश्रा ने कई राउंड फायरिंग की। जिसके बाद रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण ढहा दिए। 

5379487