Indore Lok Sabha election 2024: इंदौर के पोहा-जलेबी की चर्चा पूरे देश में होती है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच इंदौरी पोहा-जलेबी विशेष ऑफर के लिए चर्चा में है। पहली बार वोट डालने वालों को इंदौरी पोहा-जलेबी और आइसक्रीम मुफ़्त मिलेगा।
लोकसभा निर्वाचन-2024।
इंदौर को बनाया जायेगा मतदान में नम्बर वन।
Read more :- https://t.co/EDTA5bI7id@rajivkumarec@SpokespersonECI
@ECISVEEP@CEOMPElections#LokSabhaElections2024#Election2024#GeneralElections2024#ChunavKaParv #DeshKaGarv#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/F5DUzCXnHv
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 23, 2024
कलेक्टर से संवाद के बाद निर्णय
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस हुए मतदाता जागरूकता संवाद में शहर के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों और संगठनों के पदाधिकारियों ने इंदौर को वोटिंग में नंबर 1 बनाने का निर्णय लिया है। 56 दुकान व्यापारी संघ भी इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने यह अनूठा निर्णय लिया है।
विधानसभा चुनाव में किया था प्रयोग
विधानसभा चुनाव में भी इंदौरी मुफ्त पोहा जलेबी वाली पहल की गई थी। तब सुबह 9 बजे से पहले वोट डालने वालों को फ्री में पोहा दिया गया। इस दौरान दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली थी। अब इंदौर के व्यापारी एक बार फिर नया करने जा रहे हैं। इस बार सिर्फ पोहा नहीं बल्कि जलेबी, आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक और नूडल्स भी फ्री में उपलब्ध कराएंगे।