Logo
No Car Day in Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रविवार (22 सितंबर) को नो कार-डे मनाया गया। इस दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ई-रिक्शा, कलेक्टर आशीष सिंह ने बाइक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साइकिल का सफर किया।  

No Car Day in Indore: मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में रविवार (22 सितंबर) को नो कार-डे मनाया गया। मंत्री-विधायक से लेकर आम नागरिक तक सबने इस संकल्प में उत्सापूर्ण भागेदारी निभाई। No Car Day पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ई-रिक्शा की सवारी की। कलेक्टर आशीष सिंह ने बाइक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साइकिल से कार्यालय पहुंचे। 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने No Car Day की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर बताया कि 22 सितंबर को इंदौरवासी कार को न कहते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं।

महापौर ने शिवाजी वाटिका पर आयोजित ओपन एयर कैनवास कार्यक्रम में शामिल होने साइकिल चलाकर पहुंचे। यहां उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। महापौर कार्यक्रम के बाद एमआईसी मेम्बर राजेंद्र राठौर, अभिषेक बबलू शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान के साथ सिटी बस का सफर किया। 

No Car Day in Indore
No Car Day in Indore

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौरवासियों से अभियान को सफल बनाने सहयोग की अपील की। कहा, एक दिन सभी लोग कार की जगह साइकिल, ई-रिक्शा, MY BYK, आई-बस, सिटी बस सहित अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। ताकि, नो कार डे को सार्थक और सफल बनाया जा सके। 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: काशी, मथुरा-वृंदावन और अयोध्या की करें मुफ्त यात्रा, CM ने रवाना की पहली ट्रेन

80,000 लीटर ईंधन बचाया
इंदौर में गत वर्ष भी 22 सितंबर को नो कार डे मनाया था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक, पिछले साल नो कार डे पर 12 फीसदी कारें कम निकलीं थीं। इससे इंदौर ने 80,000 लीटर ईंधन बचाया। 18 फीसदी वायु प्रदूषण कम किया और सल्फर मोनोऑक्साइड गैस का उत्सर्जन 5.5 फीसदी कम किया था। 

5379487