Indore Shri Gurusingh Sabha: इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव में मोनू भाटिया अध्यक्ष और प्रतिपाल सिंह सचिव निर्वाचित हुए हैं। इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव में 12 साल बाद हुए हैं। गुरुवार को इसके लिए मतदान हुआ। शुक्रवार सुबह गुरु अमरदास हॉल में काउंटिंग की गई।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा कुल 11678 मतदाता हैं। इनमें 7426 यानी करीब 64 फीसदी लोगों ने वोट डाले। मोनू भाटिया ने 800 प्रितपाल सिंह ने करीब 1000 वोटों से चुनाव जीता है।
इनके बीच रहा मुकाबला
श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव में दो पैनल आमने सामने हैं। अध्यक्ष पद के लिए खंडा पैनल से मनजीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया और खालसा-फतेह पैनल से हरपाल सिंह उर्फ मोनू भाटिया चुनाव मैदान में थे। जबकि, सचिव पद पर इंद्रजीत सिंह होरा और बंटी भाटिया मुकाबले में थे। कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए भी 34 उम्मीदवार मैदान उतरे थे।
चार केंद्रों में हुई वोटिंग
मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बक्शी ने बताया, चुनाव शांति पूर्वक हुए हैं। वोटिंग के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन और फर्म्स एंड सोसायटी का भरपूर सहयोग मिला।