Logo
Indore Road Accident: मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण हादसा हो गया। सोमवार (28 अक्टूबर) की शाम को तेज रफ्तार कार ने घर के सामने रंगोली बना रही 2 बच्चियों को कुचल दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Indore Road Accident: इंदौर में सोमवार (28 अक्टूबर) की शाम को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर रंगाली बना रहीं दो बच्चियों को कुचल दिया। एक्सीडेंट के बाद चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार पलटा दी। दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना जय भवानी नगर की है। एरोड्रम थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानें कैसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे जय भवानी नगर में रहने वाली प्रियांशी पिता पवन प्रजापत (21) और निव्या (13) पिता आनंद प्रजापत घर के सामने बैठी थी। दोनों रंगोली बना रहीं थीं। तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों बच्चियों को रौंद दिया।  हादसे के बाद पास मौजूद रहवासी कार के पास दौड़कर पहुंचे। बच्चियों को बाहर निकाला। परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 

लोगों ने पलटा दी कार 
हादसे के बाद हुकुमचंद कॉलोनी निवासी ड्राइवर तुषार अग्रवाल कार छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार को पलटा दिया। सूचना पर एरोड्रम थाना पुलिस पहुंची। लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस आरोपी तुषार की तलाश कर रही है। 

चाचा से मिलने आया था कार सवार 
पुलिस के मुताबिक, हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाला तुषार अग्रवाल कार को चला रहा था। जय भवानी नगर में उसके चाचा की किराना दुकान है। तुषार अपने चाचा से ही मिलने आया था। अचानक कार बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। हादसे के बाद से तुषार फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

jindal steel jindal logo
5379487