Logo
MP News: सीहोर जिले के मिडघाट में ट्रेन दुर्घटना में घायल दो बाघ शावकों को मंगलवार को वन विभाग टीम ने स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू किया। उन्हें उपचार के लिए भोपाल वन विहार लाया गया।

MP News: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने अनोखा टाइगर रेस्क्यू सफल आपरेशन किया। यह पहली बार हुआ, जब रेलवे ने टाइगर रेस्क्यू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। सीहोर जिले के मिडघाट में ट्रेन दुर्घटना में घायल दो बाघ शावकों को मंगलवार को वन विभाग टीम ने स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू किया। उन्हें उपचार के लिए भोपाल वन विहार लाया गया। वहीं, एक मृत शावक का पोस्टमार्टम होने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।  

mp news
रेस्क्यू

बता दें, बुधनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मीठा घाट पर सोमवार को तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें एक शावक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वन विभाग की टीम गंभीर रूप से घायल शावकों का उपचार करने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जो सफल रहा। 

रेस्क्यू के दौरान अफरा-तफरी
रेस्क्यू के दौरान शावकों की मां (बाघिन) दहाड़ते हुए पहुंची, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर टीम ने रेस्क्यू किया। दोनों घायल शावकों को ट्रेन से रेस्क्यू कर उपचार के लिए भोपाल वन विहार ले जाया गया। 

व‍िशेष ट्रेन चलाकर बचाई जान
डीपीआरओ के मुताबिक, मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में एक शावक की मौत हो गई और दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस संबंध में भोपाल में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि मिडघाट घटना स्थल से दोनों घायल शावकों को भोपाल लाने के लिए एक कोच की विशेष ट्रेन चलाने की जरूरत है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के आग्रह पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार सुबह एक कोच की विशेष ट्रेन भेजने का निर्णय लिया। कलेक्टर इस ट्रेन को लेकर भोपाल से रवाना हुए। तत्काल दोनों घायल शावकों को ट्रेन से भोपाल लाया गया और वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों घायल शावकों का इलाज किया गया।

5379487