Logo
Bhopal News: भोपाल शहर में एटीएम मशीन में रखे लाखों रुपए नकद चोरी करने का प्रयास किया गया। अज्ञात आरोपी नकाबपोश में था जिससे कि अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। आरोपी की खोजबीन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

Bhopal News: भोपाल शहर में एटीएम मशीन में रखे लाखों रुपए नकद चोरी करने का प्रयास किया गया। अज्ञात आरोपी नकाबपोश में था जिससे कि अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। आरोपी की खोजबीन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

पुलिस की एक टीम वहां गश्त करने पहुंची
जानकारी के अनुसार शहर के बैरसिया क्षेत्र में लगे एक एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी करते हुए नकाबपोश बदमाश ने रुपए निकालने की कोशिश की। हांलाकि बदमाश अपने इस इरादे में नाकामयाब रहा। आरोपी जब एटीएम बूथ के अंदर करतूतें कर रहा था, इस दौरान पुलिस की एक टीम वहां गश्त करने पहुंची थी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।

सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं
पुलिस जानकारी के अनुसार बैरसिया थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक का एक एटीएम बूथ संचालित है। इस एटीएम बूथ पर किसी भी सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे एक अज्ञात आरोपी यहां चोरी करने के इरादे से पहुंचा था। आरोपी ने एटीएम मशीन के साथ कई बार छेड़खानी की, लेकिन उसके इरादे फेल हो गए।

एटीएम लगी प्लेट खोल भी ली
पुलिस के अनुसार आरोपी ने एटीएम लगी प्लेट खोल भी ली थी, लेकिन कैश बाक्स तक वह नहीं पहुंच पाया। एटीएम बूथ में लगे कैमरे में आरोपी नकाब पहने कर अपनी करतूतों को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। पुलिस का दावा है कि हुलिए के आधार पर जल्द ही आरोपी की खोज पूरी कर ली जाएगी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

5379487