Jabalpur online fraud gang arrests: जबलपुर पुलिस ने शनिवार को झारखंड के जामताड़ा से बैठे-बैठे जबलपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाले वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इन आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों के खातों से करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। शनिवार को जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों को जबलपुर के लोगों के बैंक डिटेल्स मिल गए थे। जिसकी मदद से धोखाधड़ी की गई।अपराधियों को बैंक डिटेल्स जबलपुर के ही एक युवक ने बेचे थे।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा:
एसपी सिंह ने बताया कि कुंडम निवासी अरविंद सिंह के बैंक खाते से एक लाख रुपए की ठगी हुई थी। जांच में पता चला कि रुपए आशीष कोरी के बैंक अकाउंट मेें ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस टीम ने आशीष को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना बैंक खाता पांच हजार रुपए में पीयूष को बेचने की बा कही। पुलिस ने पीयूष को पकड़ा तो उसने दस हजार रुपए में आसिफ और इफ्तकार को बैंक खाता बेचने की जानकारी दी।
आरोपी बेचा करते थे बैंक डिटेल्स
पुलिस टीम ने आसिफ और इफ्तकार से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि गिरोह जामताड़ा, झारखंड से जुड़ा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जामताड़ा निवासी अकबर अहमद और उसके दोस्त सलीम को बैंक अकाउंट डिटेल्स 16 हजार रुपए में बेचा है। यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने 150 से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट के डिटेल अकबर और सलीम को बेचे हैं। इस अंतरराज्जीय गिरोह का मास्टर माइंड जामताड़ा निवासी अकबर अहमद और सलीम है। दोनों फरार हैं और उनकी की तलाश की जा रही है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनुमानताल निवासी इफ्तकार, गोहलपुर निवासी मोहम्मद आसिफ, बजरंग नगर राझी निवासी अजीत बेन, गोहलपुर के त्रिमूर्ति नगर के रहने वाले हेमंत पिल्ले दमोहनाका, गोसलपुर निवासी अरविंद यादव, शहनाला तिलवारा निवासी आशीष कोरी, गढ़ा निवासी पीयूष खटीक के तौर पर की गई है।