Logo
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 10 अगस्त को उनके खाते में 1500 रुपए भेजेंगे। गुरुवार को सिंगरौली में बताया, गैस सिंलेंडर भी 450 रुपए में मिलेगा।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के जरिए उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। गुरुवार को सीएम सतना के चित्रकूट और सिंगरौली के चितरंगी में लाड़ली बहनों को उपहार भेंट किए। उनके साथ गाना गाकर प्यार जताया। कहा, चुनाव में सवा करोड़ लाड़ली बहनों ने साथ दिया है, आज उनका आभार जताने के लिए आया हूं।  


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि अगस्त में लाड़ली बहनों के खाते में 1250 की बजाय 1500 रुपए आएंगे। 250 रुपए राखी शगुन के तौर पर देने जा रहा हूं। इसके अलावा सीएम ने 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की हैं। 

CM Mohan Yadav Chitrakoot Visit
मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट में लाड़ली बहनों को उपहार देते।

लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव X पर पोस्ट कर प्रसन्नता जातई। बताया, लाड़ली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शन की पात्र बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फैसला लिया है। इसके अलावा लाड़ली बहनों को 1250 के अलावा रक्षाबंधन पर 250 रुपए राखी शगुन के तौर पर देने जा रहा हूं। यानी इस माह उनके खाते में 1250 नहीं 1500 रुपए आएंगे। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सतना और सिंगरौली प्रवास पर हैं। सीएम सतना जिले के चित्रकूट में आयोजित प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सिंगरौली जिले के चितरंगी में वह रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। लाड़ली बहनों को राखी शगुन के तौर पर 250 रुपए देने सरकार को सवा 3 सौ करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी। 

लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 848 रुपए हैं। दूरस्थ जिलों में कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है। सरकार उज्ज्वला योजना और लाड़ली योजना की तकरीबन 40 लाख महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने जा रही है। यानी हितग्राहियों के खाते में 398 रुपए तक सब्सिडी आएगी। सरकार को इसके लिए 160 करोड़ रुपए खर्च होने होंगे। 

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487