Madhya Pradesh Today News Hindi: दिन- गुरुवार, दिनांक- 14 मार्च 2024; देश का दिल है मध्यप्रदेश। राज्य में हर रोज सैकड़ों खबरें आती हैं, चाहे वह राजननीति जगत से हों या फिर किसी और क्षेत्र से। इनमें कुछ खबरें ज्ञानवर्धक होती हैं। CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक के साथ खरगौन में उनके रोड-शो पर पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा राज्य के हर जिले, शहर, कस्बे और गांव की हर खबर को हरिभूमि वेबसाइट (Haribhoomi Website) के इस खास पोस्ट के जरिये आसान भाषा में पढ़ सकते हैं।
मध्यप्रदेश की ताजा खबरें: Live Updates
श्योपुर में 8वीं के पेपर लीक की आशंका; वायरल हुआ पर्चा
MP Board Paper Leak: एमपी के श्योपुर में स्कूल टीचर्स के वॉट्सएप ग्रुप पर गुरुवार को एक पर्चा शेयर किया गया। इस पर्चे में 8वीं क्लास के सोशल साइंस सब्जेक्ट से जुड़े कुछ प्रश्न लिखे हैं। पेपर लीक की खबर पढ़ें विस्तार से...
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया रोड-शो, विवि डिजिटल लांच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को रोड-शो कर जनता का आभार जताया। खरगोनवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया। सीएम ने खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विवि और गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विवि का डिजिटल लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने पीपरी, बलकवाड़ा और चौंडी जामन्या माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र को कई अन्य सौगातें भी दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खरगोन वासियों ने पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। @DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/XW0sbJZjCZ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 14, 2024
दिग्विजय सिंह ने EVM व चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
कांग्रेस के राज्यभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को एक बार फिर इवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। दिल्ली में एक कार्यक्रमम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा, इससे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया संदेह और बढ़ जाता है। क्या कारण है कि 'शहंशाह' और 'शाह' निष्पक्ष चुनाव आयोग नहीं चाहते? ईवीएम मुद्दे पर कहा, इंडिया गठबंधन ने प्रस्ताव पारित किया है और चुनाव आयोग को लिखित में दिया है कि हम वीवीपैट की पर्चियां चाहते हैं, हमने समय मांगा, लेकिन चुनाव आयोग ने हमें समय नहीं दिया। यह किस तरह की निष्पक्षता है? 2019 का जनादेश ईवीएम जनादेश था।
#WATCH | Delhi: Congress MP Digvijaya Singh says, "This increases the doubt even more (the procedure followed to appoint the election commissioners). What's the reason that both 'Shahenshah' and 'Shah' don't want an unbiased Election Commission?"
On the EVM issue, he says,… pic.twitter.com/D2noqYGF9J
— ANI (@ANI) March 14, 2024
उज्जैन में मध्याह्न भोजन खाने से 24 से ज्यादा बच्चे बीमार
उज्जैन जिले में मिड-डे मील खाने से 24 से बच्चे बीमार पड़ गए। महिदपुर के आमडीकटन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई इस घटना से विभागीय अमले में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सागर-जबलपुर और उज्जैन में रोपवे, चित्रकूट में बनेगा विकास प्राधिकरण
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक ने गुरुवार को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने कई अहम निर्णय लिए हैं। चित्रकूट में विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी देते हुए। उज्जैन, सागर और जबलपुर में रोपवे निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। साथ ही प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। मोहन कैबिनेट के प्रमुख निर्णय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में आदिवासी महिला की हत्या
मध्यप्रदेश के उज्जैन से सनसनीखेज खबर है। रात 2.30 बजे घर में घुसकर आदिवासी महिला की तलवार से हत्या कर दी गई। पति पर भी तलवार से ताबड़तोड़ वार किए हैं। पति घायल है तो महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
पूर्व सीएम कमलनाथ की X पर पोस्ट
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पूर्व CM कमलनाथ ने PM नरेंद्र मोदी और BJP सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ ने (X) पर लिखा कि चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, न कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर।पढ़ें पूरी खबर
सर्विस क्वालिटी में इंदौर एयरपोर्ट अव्वल, ACI ने जारी की सर्वे रिपोर्ट
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने बुधवार को 15 शहरों के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) -2023 के सर्वे परिणाम जारी किए हैं। इंदौर एयरपोर्ट इस सर्वे में पहले स्थान जबकि, चेन्नई दूसरे और वाराणसी एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर है। इंदौर एयरपोर्ट गत वर्ष दूसरे नंबर पर था। इस बार 4.91 रेटिंग के साथ बेहतर सेवाएं देने वाला अव्वल एयरपोर्ट बन गयाइस सर्वे में चेन्नई और वाराणसी एयरपोर्ट को 4.90 रेटिंग मिली है। सर्वे में रायपुर, विशाखापटनम, गोवा, भुवनेश्वर, कोलकाता, पुणे, अमृतसर, कालीकटपटना, श्रीनगर, कोयंबटूर एयरपोर्ट शामिल किए गए थे।
यूपी-बिहार के लिए होली पर चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन
Holi Special Train: होली के चलते ट्रेनों में इस समय भीड़-भाड़ बढ़ गई है। टिकट कन्फर्म न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पर पश्चिम मध्य रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लेकर यात्रियों को राहत देने की कोशिश की है। MP से यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दफ्तर में जुआं पकड़ा
ग्वालियर के बिजौली स्थित जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स के दफ्तर में पुलिस ने दबिश देकर जुआ फड़ पकड़ा है। यह ऑफिस भिंड के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा और राकेश कुशवाहा का है। दफ्तर के बाहर जिलाध्यक्ष के नाम का बोर्ड लगा है। जिसमें मोबाइल नंबर भी दर्ज है। छापामारी बुधवार की रात डाला गया था। इस दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस नेता बगल वाले कमरे में बैठे मिले थे।
टीकमगढ़: कलेक्टर के चेम्बर के बाहर किसान ने निगला जहर
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमीनी विवाद से परेशान टेहरी निवासी सचेन्द्र कुशवाहा ने जहर निगल कर जान देने की कोशिश की है। वह अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सचेंद्र की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। लंबे प्रयास के बाद भी देर बुधवार शाम तक उसकी कलेक्टर से मुलाकात नहीं हुई तो हताश होकर युवक ने कलेक्टर चेम्बर के सामने ही जहर खा लिया। जिसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं और बेसुध सा हो गया।
दतिया: आरक्षक विवेक शर्मा ने गोली मारकर आत्महत्या की
दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आत्महत्या का खुलासा नहीं हो पाया। पढ़ें पूरी खबर
CG के डिप्टी सीएम अरुण साव अनूपपुर प्रवास पर
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव गुरुवार को अनूपपुर दौरे पर रहेंगे। सुबह 11:00 बजे नर्मदा मंदिर अमरकंटक में दर्शन करेंगे। 11:30 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे राजेंद्र ग्राम में शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:55 बजे सांसद हिमाद्री सिंह के निवास जाएंगे। दोपहर 2 बजे भारतीय कोयला मजदूर संघ व एनजीओ संचालकों से संवाद करेंगे।
CM मोहन यादव कर रहे कैबिनेट बैठक, खरगौन में होगा रोड-शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के गान के साथ आरंभ हुई।@DrMohanYadav51
#DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/wn61VwjJl5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 14, 2024
- सुबह 10 बजे कैबिनेट बैठक।
- सुबह11:15 बजे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात।
- दोपहर 12:15 बजे धार्मिक पर्यटन के लिए हवाईयात्रा शुरू करेंगे।
- दोपहर 2:15 बजे खरगोन में रोड-शो, क्रांतिसूर्य टंट्या भील विवि खरगोन और क्रांतिवीर तात्याटोपे विवि गुना के अस्थायी भवन शुभारंभ करेंगे। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। शाम 5:35 बजे निवास आगमन।