Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले प्रदेश एमपी की सियासी हलचल और अनगिनत छोटी-बड़ी खबरों से रोज़ाना अपडेट रहने के लिए हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' से जुड़े रहिए।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले प्रदेश एमपी की सियासी हलचल और अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

टीकमगढ़ में दो नाबालिगों की नदी में डूबने से मौत
टीकमगढ़ में रविवार को नदी में डूबने से दो सगे भाइयों मौत हो गई। माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते हुए नदी के किनारे जा पहुंचे औऱ नदी में डूब गए। दोनों भाई देवेंद्र (8) और रोहन (5) जब कुछ देर तक दिखाई नहीं दिए, तब परिजनों ने तलाश करना शुरू कर दिया। कुछ दी देर बाद नदीं तैरती हुई लाश दोनों की मिली। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

महाकालेश्वर मंदिर में फूलों से खेली गई होली
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन मंदिर प्रांगण में भस्म आरती के दौरान महाकाल के साथ फूलों की होली खेली गई। रविवार को महाकाल का भांग, सूखे मेवों, चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिसके बाद मंदिर के पुजारियों ने गर्भगृह में मौजूद श्रद्धालुओं पर भी पुष्प वर्षा की। 

ओंकारेश्वर मंदिर मंदिर के पुजारी के मुताबिक संध्या कालीन आरती (शाम 6.30 ‎‎बजे) के बाद मंदिर प्रांगण के सामने होलिका दहन होगा। इस दौरान कोटितीर्थ कुंड‎ परिसर स्थित कोटेश्वर महादेव को भी रंग ‎‎लगाया जाएगा, फिर गर्भगृह में ‎हर्बल गुलाल और अबीर लगाकर होली मनाई जाएगी।‎

5379487