Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
- शील नागू होंगे MP हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अब शील नागू होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं। वह 27 अक्टूबर को जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। 25 से एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू होंगे। विधि मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। - चारधाम यात्रा: इंदौर के दो महिलाओं की मौत, 15 घायल
इंदौर से चारधाम यात्रा के लिए निकलीं दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह उनकी बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से भिड़ गई। हादसे में 2 महिला तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 15 लोग घायल हैं। - खाईं में गिरी बस, 8 की हालत गंभीर
बालाघाट में परसवाड़ा तहसील क्षेत्र में मंगलवार रात एक बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाईं में जा गिरी। गनीमत रही कि वह पेड़ फंसकर अटक गई, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। ठेमा गांव से एक परिवार शादी के बाद बेटी को लेने उसके ससुराल मोहगांव जा रहा था, तभी लामता से 6 किमी पहले हादसा हो गया। हादसे में दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। आठ की हालत गंभीर है। - CM मोहन यादव यूपी दौरे पर
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार 22 मई को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। दोपहर 12.15 बजे वह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र नौतनवां बरगदवा ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे कुशीनगर के इंटर कॉलेज ग्राउंड रामकोला, शाम 4 बजे जौनपुर जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान चुनावी सभाएं करेंगे। शाम 6.30 बजे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रात 9.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। - युवा कांग्रेस का दिवसीय मंथन
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों संग मंथन करेंगे। पीसीसी दफ्तर में 22 और 23 मई को विचार मंथन के बाद पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा होगी। साथ ही पार्टी से युवाओं को जोड़ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। - युवती के प्रेम-विवाह से नाराज लोगों ने युवक के परिजनों को उठाया
सागर जिले में एक युवती प्रेमी संग भागी तो लड़की के परिजनों ने युवक के पिता और ताऊ का बंधक बना लिया। घटना बीना थाना क्षेत्र के गिरोल गांव की है। यहां रहने वाले उमेश धानक के भाई ने ललितपुर जिले से युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज युवती के परिजन बातचीत के लिए बीना आए और आगासौद रोड स्थित शराब दुकान के सामने चाकू की नोक पर उमेश के पिता कल्याण धानक और ताऊ धन्नूलाल को अगवा कर लिया। इस दौरान महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई करते हुए वीडियो बनाया। बाद में यूपी ले जाकर हाथ पैर बांध दिए। - वाहन पार्किंग के लिए विवाद, लाठी डंडे लेकर टूट पड़ीं महिलाएं ं
इंदौर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से परिवार की महिलाएं और बेटियां तक सड़क पर उतर आईं। घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह लाठी डंडे और केन से एक दूसरे की पिटाई करती नजर आ रही हैं। पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।