Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। नौतपा के आठवें दिन शनिवार को ग्वालियर-दतिया समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट है। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को आंध्रप्रदेश दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में चार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

तमिलनाडु के धनुषकोडी पहुंचे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को तमिलनाडु के धनुषकोडी पहुंचे। यहां समुद्र तट पर खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री मोदी भी कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की साधना कर रहे थे। 

निर्माणाधीन मकान में घुसी बोेलेरो, तीन की मौत 
उमरिया में शुक्रवार रात बेकाबू बोलेरो निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं। घायलों को कटनी रेफर किया गया है। रात 2 बजे इंदवार में हुए हादसे में परमलाल सिंह (38) भिंड, मनोज कुमार (28) दौलतपुर, लोकेन्द्र सिंह (35) भिंड की मौके पर मौत हो गई। यह लोग रेत ठेका कंपनी की फ्लाइंग टीम के सदस्य थे।

आरक्षक और प्रधान आरक्षक की मौत पर हुआ खुलासा 
छिंदवाड़ा में आरक्षक और प्रधान आरक्षक की मौत का खुलासा हो गया है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक दोनों की मौत सल्फास जहर से सेवन से हुई थी। इसकी पुष्टि कोतवाली टीआई उमेश गोलानी ने की है। 

धनीराम उइके उम्र 55 साल और प्रेम लाल ककोडिया उम्र 50 साल ने आठवीं बटालियन के क्वॉटर में बैठकर 25 मई को बीयर का सेवन किया था। जिसके बाद अचानक ही दोनों खून की उल्टियां करने लगे थे। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया। जहां प्रधान आरक्षक धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेम लाल काकोडिया ने अगले दिन सुबह दम तोड़ दिया।

प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी 
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। नौतपा के आठवें दिन शनिवार को ग्वालियर-दतिया समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट है। कुछ जिलों में आंधी और बूंदाबांदी वाला मौसम भी रहेगा। छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री रहा। शिवपुरी में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 2-3 जून को गर्मी का असर कम हो जाएगा। प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो जाएगी। 

युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर 19 मामले दर्ज 
अशोकनगर में 22 साल की युवती से दुष्कर्म कर तलवार के दम पर उठाकर ले जाने की कोशिश करने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 19 संगीन मामले दर्ज हैं। साल 2023 में जिलाबदर भी हो चुका है। मुख्य आरोपी के साथ आए उसके पिता और भाई भी आदतन अपराधी हैं। पिता पर चार, तो दोनों भाइयों पर दो-दो केस दर्ज हैं। 

मोहन यादव आंध्रप्रदेश दौरे पर रहेंगे 
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को आंध्रप्रदेश दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री तिरुमाला में रात्रि विश्राम करेंगे।

चार आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश 
मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में चार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 4 आरोपियों को 1 जून तक CBI की रिमांड पर भेजा गया था। बर्खास्त सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज, ओम गोस्वामी, रवि भदोरिया, जुगल किशोर शर्मा को रिमांड पर भेजा गया था। आज दो आरोपियों की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार किसी आरोपी ने जमानत याचिका लगाई है। नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में कुल 23 लोगों पर FIR हुई है। 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  

अब छात्रों के साथ प्रोफेसर की भी ऑनलाइन ट्रैकिंग 
भोपाल में मेडिकल शिक्षा में सुधार लाने के लिए नई पहल की गई है। अब छात्रों के साथ प्रोफेसर की भी ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। प्रोफेसरों को नियमित 8 घंटे कॉलेज में रहना होगा। छात्र कॉलेज नहीं पहुंचे तो सीधे पैरेंट्स को मैसेज जाएगा। प्रोफेसर के क्लास में नहीं पहुंचने पर डीएमई को अलर्ट मैसेज जाएगा।

5379487