Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
जबलपुर में रेत खदान धंसी, तीन की मौत
जबलपुर में अवैध रेत खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। गोसलपुर थाना क्षेत्र के कटरा रमखीरिया गांव में बुधवार सुबह 11 बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल, खदान में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
सीएम मोहन करेंगे नमामि गंगे अभियान का आगाज
मध्य प्रदेश में पर्यावरण दिवस पर बुधवार को नमामि गंगे अभियान शुरू होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10 बजे रायसेन में बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा में पूजा-अर्चना कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। पौधारोपण कर सीएम प्रदेशवासियों से 16 जून तक चलने वाले इस अभियान में सहभागी बनने की अपील करेंगे।
MP में भाजपा को मिले रिकार्ड 60 फीसदी वोट
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर वोट शेयर का रिकॉर्ड बनाया है। भाजपा ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया था। प्रदेश में 68 फीसदी वोट प्रतिशत का लक्ष्य तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन भाजपा 60 फीसदी के करीब पहुंच गई। जबकि, कांग्रेस का वोट शेयर 34.50 से घटकर 32.44 प्रतिशत पर पहुंच गया।
दिग्विजय के भाई लक्ष्मण ने उठाए सवाल
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस की हार पर सवाल उठाए हैं। X पर उन्होंने लिखा है कि मतदाताओं के निर्णय का स्वागत है। प्रजातंत्र मजबूत हुआ है और मोदी सरकार की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार का नतीजा उन्होंने भोगा, लेकिन कांग्रेस को मध्य प्रदेश में क, ख, ग, घ से शुरुआत करनी पड़ेगी।