Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- रीवा पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार शाम रीवा पहुंचे। वहां आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर नदी ताालाब के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित अन्य विधायक मौजूद रहे।LIVE: 'जल गंगा संवर्धन अभियान' में सहभागिता एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 13, 2024
https://t.co/J0Xoh3lO1f - इंदौर में अतिक्रमण कार्रवाई का विरोध, बुजुर्ग ने खुद को जड़े थप्पड़
इंदौर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों के सामने बुजुर्ग ने खुद को दो थप्पड़ मारे। कहा, कार्रवाई के पहले सूचना तो देनी थी। अधिकारी सीधे आए और दुकान में रखा सामान तोड़ने लगे। वह कहते तो हम खुद ही हटा लेते। सुदामा नगर और विश्वकर्मा नगर चौपाटी में गुरुवार सुबह नगर निगम अमले ने 20–25 दुकानें और 350 से अधिक अवैध निर्माण हटाने पहुंचे थे। - केंद्रीय मंत्री पासवान ने किए महाकाल दर्शन
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान गुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। चांदी द्वार से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर उन्होंने जलाभिषेक किया। पुजारी पंडित महेश गुरु ने बताया, सुबह भोग आरती के बाद केंद्रीय मंत्री पासवान बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। दर्शन पूजन के बाद वह नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की भक्ति में लीन दिखे। नंदी हॉल में मंत्रों का जाप किया। इसके बाद अन्य मंदिरों के दर्शन किए। - भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली के बीच पहली फ्लाइट
मध्य प्रदेश में गुरुवार 13 जून से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट से इसका शुभारंभ करेंगे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो सहित मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 6 सीटर दो एयरक्राफ्ट्स चलाए जाएंगे। पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी। - रीवा दौरे पर सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9 बजे भोपाल एयरपोर्ट से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत भोपाल एयरपोर्ट के टिकट बुक काउंटर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार सुबह 11 बजे से मंत्रालय में समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2:30 बजे रीवा रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे रीवा में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।