Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश में लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानासभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह मंगलवार को नामांकन करेंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • प्रवेशोत्सव पर बंटवा दिया नॉनवेज 
    मध्यप्रदेश में मंगलवार को सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज वितरित किया जाना था, लेकिन शाजापुर की एक सरकारी स्कूल में कुछ लोग नॉनवेज बना रहे थे।  
  • छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे। उनकी नामांकन रैली में सीएम मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।  
  • अमरवाड़ा में नवीन मरकाम हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी 
    अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस नवीन मरकाम को अपना प्रत्याशी बना सकती है। जिला कांग्रेस कमेटी ने यहां से महेश धुर्वे, चंपालाल कुर्चे और नवीन मरकाम के नाम भेजे हैं। नवीन मरकाम के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। संभवत: 20 जून को वह नामांकन कर सकते हैं।
  • CM के अन्य कार्यक्रम 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे समत्व भवन से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12.55 बजे अमरवाड़ा के चनेरी गांव में दिवंगत जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर 1.15 बजे अमरवाड़ा स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभा संबोधित कर नामांकन में शामिल होंगे। 4.15 बजे अमरवाड़ा से भोपाल रवाना होंगे। 
  • स्कूल चलें हम अभियान का आगाज
    मध्य प्रदेश में मंगलवार से स्कूल चलें हम अभियान का आगाज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल के सुभाष स्कूल में शुभारंभ करेंगे। सीएम यहां नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। मंत्री, सांसद, विधायक भी सरकारी स्कूलों में आयोजित इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
  • प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन शिक्षक-अभिभावक बैठक व पाठ्य पुस्तकों का वितरण होगा। 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा। इसमें पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्धजन व सम्मानित व्यक्ति स्कूल पहुंचकर स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाएंगे। स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था होगी। 
  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल सिवनी जाएंगे 
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को सिवनी जिले के लुड़गी पहुंचेंगे। यहां सिकल सेल एनीमिया हेल्प कैंप व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। बच्चों से संवाद कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। खटकर में आयोजित सिकलसेल एनीमिया हेल्थ कैंप का निरीक्षण कर स्मार्ट टीवी डोनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के यहां भोजन करेंगे। 
5379487