Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्यप्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, समेत 38 जिलों में गरज-चमक और आंधी चलेगी। CM डॉ. मोहन यादव आज अयोध्या पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

मोहन यादव का दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अयोध्या जाएंगे। दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से अयोध्या रवाना होंगे। अयोध्या पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.40 बजे सीएम  मणिरामदास छावनी वासुदेव घाट पहुंच कर पूज्य गुरुदेव नृत्य गोपालदास महाराज के 86वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेंगे। सीएम शाम 5 बजे अयोध्या से दिल्ली पहुंचेंगे।

38 जिलों में गरज-चमक और आंधी चलेगी, 13 में तेज बारिश 
मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही है। गुरुवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 38 जिलों में गरज-चमक और आंधी चलेगी। बुधवार को कई शहरों में बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने के मामले भी सामने आए। इधर ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में शिवपुरी, शहडोल, रीवा, चित्रकूट, कटनी, पृथ्वीपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सीधी रहे। मौसम विभाग के मुताबिक,  'वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आगे भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

ग्वालियर में पिता और दो बेटियां जिंदा जले 
ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से पिता और दो बेटियां जिंदा जल गए। घटना बहोड़ापुर थाना इलाके के कैलाशनगर में बीती रात दो से तीन बजे की है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कैलाशनगर में विजय उर्फ बंटी अग्रवाल की तीन मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर ड्राय फ्रूट्स की शॉप और सेकंड फ्लोर पर गोदाम है। तीसरे फ्लोर पर वे परिवार के साथ रहते थे। विजय की पत्नी राधिका, बेटे अंश के साथ ससुराल मुरैना गई हुई थीं। घर पर विजय, उनकी दो बेटियां ईशू और मिनी ही थे। बुधवार रात तीनों खाना खाकर सो गए। देर रात मकान से लपटें उठती देखी गईं। आग में तीनों की जलने से मौत हो गई। 

अमरवाड़ा उनचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे पर्चा
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन इनवाती गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सुबह 10:00 बजे जगत देव मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी की रैली प्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्गों से होते हुए गंज बाजार स्थित आम सभा स्थल पर पहुंचेगी, जहां आम सभा का आयोजन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंगार सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। 

5379487