Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: गुना में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत के बाद महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिश भी की। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मैराथन बैठकें लेंगे। एनएसयूआई आज सीएम हाउस का घेराव करेगी।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

खंडवा में युवक की हत्या
खंडवा में सोमवार सुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक युवक के रिश्तेदार से विवाद हो गया था। इसी दौरान शाहरुख ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें शोएब की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, साथ ही आरोपी की खोजबीन जारी कर दी है।

रोड एक्सीडेंट में डब्लूसीएल अधिकारी की मौत 
जबलपुर में सड़ह हादसे में झारखंड की डब्लूसीएल (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ) कंपनी के अधिकारी की मौत हो गई। हादसा रविवार रात हाईवे पर पनागर के कुसनेर गांव के पास हुआ। पत्नी, दो बच्चे और ड्राइवर घायल हुए हैं।  कौशल सिंह (40) महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रहने वाले थे। पत्नी रश्मि और दो बच्चों के साथ वे चंद्रपुर जा रहे थे। हाईवे पर कार अचानक ट्रक में घुस गई। सिर में चोट लगने से कौशल सिंह की मौत हो गई।  

सीएम मोहन यादव आज लेंगे मैराथन बैठक 
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मैराथन बैठकें लेंगे। सुबह 11 बजे से सीएम की बैठक शुरू होगी। पर्यटन बोर्ड के संचालन एवं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में सीएम शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक लोकों के निर्माण और विकास कार्यों की मुख्यमंत्री यादव समीक्षा करेंगे। दोपहर 01 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा करेंगे। दोपहर 02 बजे जन अभियान परिषद की बैठक में शामिल होंगे। शाम 05.30 पर सीएम हाउस में वीसी के जरिए राजस्व महाअभियान के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। 

गुना में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत
गुना के उमरी में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने संदिग्ध देव पारदी और गंगू पारदी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। रविवार रात पुलिस कस्टडी में देव पारदी की मौत हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई। यहां पारदी समाज की महिलाओं ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पारदी समाज की महिलाएं जिला अस्पताल पहुंच गईं। महिलाओं ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की। पारदी समाज की महिलाओं का कहना है कि यहां पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। भोपाल में ही पोस्टमार्टम कराएंगे। फिलहाल जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

NSUI मुख्यमंत्री आवास का करेगी घेराव,
नीट पेपर लीक, नर्सिंग कॉलेज महाघोटाला, अग्निवीर, छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई आज प्रदर्शन करेगी। एनएसयूआई सीएम हाउस का घेराव करेगी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव करेंगे। मुख्यमंत्री निवास घेराव में, जीतू पटवारी , सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे। 

एमपी में फिर तेज बारिश का दौर शुरू 
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार सुबह 5 बजे से भोपाल में बारिश हो रही है। इंदौर, उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात के ऊपर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन तक तेज बारिश का दौर चलेगा। मानसून ट्रफ लाइन आने वाले दिनों में और नीचे आएगी। इससे तेज बारिश होने का अनुमान है। 

सिंगरौली में दलित युवक की हत्या 
सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले अभिषेक पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। शनिवार को लाले बंसल अपने दोस्त के साथ बाइक से दुर्दरा से खैरा जा रहा था। तेंदूहा गांव में अचानक बकरी सामने आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा युवक गिरकर घायल हो गया। इसी बीच अभिषेक पांडेय अपनी कार से आया और दोनों युवकों से पूछताछ करने लगा। डरा-सहमा लाले अपनी बाइक लेकर भागने लगा, तभी आरोपी ने पिस्टल निकाली और लाले पर गोली चला दी। 

भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत होगी
मध्य प्रदेश में धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को हाई कोर्ट इंदौर की खंडपीठ में प्रस्तुत की जाएगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। भोजशाला का सच जानने के लिए किए गए इस सर्वे की रिपोर्ट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है। 

भोपाल में BMW से कुचलने का आरोप 
भोपाल में दंपती ने डॉग समेत BMW कार से कुचलने की कोशिश का आरोप एक अफ्रीकन नागरिक और उसके एक साथी पर लगाया है। दंपती का आरोप है कि आरोपियों ने महिला पर अश्लील कमेंट्स भी किए। विरोध किया तो पिस्टल तानकर धमकाने की भी कोशिश की गई। घटना छह जुलाई की दानिशकुंज इलाके की है। दंपती तभी से केस दर्ज कराने के लिए कोलार थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो रविवार को पुलिस ने विदेशी नागरिक समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

5379487