Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बोरबेल में गिरने से बच्ची की मौत हो गई। 3 वर्षीय बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में सोमवार शाम गिरी थी। उसे प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने साढ़े 4 घंटे में बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • मैनिट में बाइक को नो एंट्री, धरने पर बैठे 2 हजार छात्र  
    भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (मैनिट) में मंगलवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया। इंस्टीट्यूट के दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट कॉलेज परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी नाराजगी इंस्टीट्यूट में बाइक की नो एंट्री को लेकर है। 


    इंदौर में बिल्डर की बेटी से स्कूल में छेड़छाड़ 
    इंदौर में स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, बिल्डर की 11 वर्षीय बेटी से टीचर ने ही छेड़छाड़ की है। लंच टाइम में हुई इस घटना के बाद बिल्डर और उनकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर  आरोपी को हिरासत में लिया है। 

  • सिंगरौली में बोरबेल में गिरने से बच्ची की मौत 
    रीवा के बाद अब सिंगरौली जिले में बोरबेल में गिरने से बच्ची ने जान गंवा दी। सोमवार शाम यहां 3 वर्षीय बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीमों ने तकरीबन साढ़े 4 घंटे की मशक्कत कर उसे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन जिंदा नहीं बचा सके। बच्ची की सांसें थम चुकी थीं। सोमवार को उसका तीसरा जन्मदिन था। परिवार बर्थडे मनाने की तैयारी में था। 
  • बदलेंगी जिलों की सीमाएं, बनेगा पुनर्गठन आयोग 
    मध्य प्रदेश में जिलों की सीमाएं बदलने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया जाएगा। यह आयोग जिलों की भागोलिक सीमाओं, सामाजिक परिवेश और आर्थिक संसाधनों का विश्लेषण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगा, जिस आधार पर जिलों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जा सकता है। 
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे बैठकें
    मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को समीक्षा बैठकें करेंगे। सीएम सुबह 9:30 बजे सीएसआई आर एम्प्रि परिसर में राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11:00 कैबिनेट बैठक लेंगे। 12 राज्य स्तरीय बायर सेलर मीट में शामिल होंगे। दोपहर 1:15 से 2:30 तक सीएम हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3:30 बजे दूध उत्पादन व सांची दूध संघ की कार्ययोजना संबंधी बैठक लेंगे। शाम 4:15 बजे सीएम मंत्रालय में मध्य प्रदेश भवन विकास निगम लिमिटेड की संचालक मंडल की बैठक लेंगे। शाम 4:45 पर स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 
5379487