Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 10 सितंबर को कैबिनेट बैठक होगी। इसमें कई अहम प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं। सीएम यादव समीक्षा बैठकें भी करेंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

राज्य सूचना आयोग में हुई नियुक्तियां 

भोपाल। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को मंत्रालय में चयन समिति की उच्चस्तरीय बैठक हुई। चयन समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया है। साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) चयनित किए गए।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और एक सदस्य मप्र सरकार की मंत्री संपतियां उइके शामिल हुई। बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के लिए आए 56 आवेदनों और सूचना आयुक्तों के लिए आए 185 आवेदनों पर विस्तृत विचार किया गया। विचार मंथन के बाद मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों के नामों को अंतिम स्वीकृति दे दी गई। सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही 10 सूचना आयुक्त होते हैं। इस बार के चयन में तीन सूचना आयुक्तों का चयन किया गया। बाकी पदों पर अभी नियुक्ति नहीं की गई है।

  • रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लगाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार 
    नर्मदापुरम जिले में गुरमखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर गलत तरीके से ट्रैक्टर लगाने वाले ड्राइवर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात आरपीएफ ने उसे आलाखेड़ी गांव से उठाया है। ट्रैक्टर जब्त कर पिपरिया थाने में खड़ा करा दिया है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। 
  • राहुल के बयान पर शिवराज की आपत्ति 
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वाशिंगटन में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई है। कहा, नेता प्रतिपक्ष का पद बड़ी जिम्मेदारी का होता है। अटल जी नेता प्रतिपक्ष रहते कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन देश के बाहर कभी भारत की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की। राहुल गांधी भाजपा का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कि देशद्रोह के अंतर्गत ही आता है। 
  • बरकतुल्लाह विवि के दीक्षांत समारोह 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बरकतुल्लाह विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक, दोपहर 2:45 बजे सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक, शाम 4 बजे मप्र दुग्ध उत्पादन एवं एकत्रीकरण व सांची दुग्ध संघ से संबंधित कार्ययोजना बैठक, 5 नर्मदा नियंत्रण मंडल और शाम 5:20 में वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की बैठक लेंगे। 
  • कांग्रेस शुरू करेगी किसान न्याय यात्रा 
    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंगलवार से किसान न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी मंदसौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। सांठखेड़ा में वह ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे।   
  • रीवा एयरपोर्ट से शुरू होंगी हवाई सेवा 
    मध्य प्रदेश में एक और एयरपोर्ट से उड़ान के लिए तैयार है। सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर बताया, रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है। इससे न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा, बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए रीवा एयरपोर्ट, मील का पत्थर साबित होगा। 
5379487