Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर अनूपपुर, मैहर समेत कई जिलों में नगरीय निकायों और पंचायतों में उपचुनाव जारी है। CM बुधवार, 11 सितंबर को सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

भाजपा सांसद और भाजपा विधायक में जुबानी जंग

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर उनकी ही पार्टी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने नाराजगी जताई हैं। विधायक ने कहा है कि अगर मुझसे व्यक्तिगत दिक्कत है तो सांसद मुझे बताएं, मेरे स्वर्गीय दादा को टारगेट करना बंद करें। वहीं रीवा सांसद ने एक बार फिर बयान दे दिया है। जिसमें सांसद ने श्रीनिवास तिवारी को लूट और आतंक की राजनीति करने वाला व्यक्ति बताया है।  

बता दें, सांसद ने रविवार को शहर के सुभाष चौराहे पर ओवब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि, 'अगर आज शहर की सड़क में एक गड्ढा होता है तो अखबार की सुर्खियां बन जाती हैं। लेकिन, कभी यहां की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हुआ करते थे। तब यहां के नेता श्रीनिवास तिवारी हुआ करते थे। वे यहां सर्वे-सर्वा माने जाते थे। जबकि, वे अपने जीवन में एक गड्ढा तक नहीं भरवा पाए। फिर भी उन्हें दइयू (भगवान) कहा जाता था। उनके लिए एक विशेष नारा भी दिया जाता था।' सांसद के बयान पर कांग्रेस नाराजगी जता चुकी है। अब त्योंथर सीट से विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने इस बयान को निंदनीय और आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने पार्टी फोरम में भी इसकी शिकायत की है।

  • इंदौर में सेना ट्रेनी आफिसर से लूट 
    मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार सुबह आर्मी के ट्रेनी ऑफिसर को बदमाशों ने लूट लिया। बड़गौंदा थानाक्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल में वह महिला मित्र के साथ वह कार में बैठे थे। तभी 5-6 बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने जेब में रखी नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। बंधक बनाकर उनसे और रुपए मंगाने को कहा।  
  • CM मोहन यादव दिल्ली दौरे पर 
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं। वहां गेहूं और सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र के अफसरों संग बैठक करेंगे। एमपी गेहूं और सोयाबीन के उत्पादन में अग्रणी राज्य है, लेकिन इनकी उचित कीमत के लिए किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे सीएम का दौरा काफी अहम हो सकता है।  
  • कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा 
    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मौजूदगी में इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को मंदसौर से हुई। गरोठ विधानसभा के साठखेड़ा में खुद जीतू पटवारी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, विधायक महेश परमार, आरिफ़ मसूद, दिनेश जैन बोस, भैरोंसिंह शेखावत, विपिन जैन, दिलीप सिंह गुर्जर सहित अन्य नेता शामिल हुए। 
  • पंचायतों और नगरीय निकायों में उपचुनाव 
    मध्य प्रदेश में बुधवार 11 सितंबर को पंचायत और नगरीय निकायों की रिक्त सीटों में उपचुनाव हो रहे हैं। इंदौर, अनूपपुर और मैहर समेत कई जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मैहर के वार्ड-2 में पार्षद के निधन के चलते उपचुनाव कराना पड़ा। इसी तरह इंदौर के वार्ड-83 में भी मतदान जारी है। 
5379487