Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- गांधीनगर पहुंचे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (RE-INVEST) में भाग लेंगे। इसके लिए वह गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है। ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए आज गुजरात में कार्यक्रम है। नवकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन कम करने और इसे प्रोत्साहन देने का यह प्रयास सराहनीय है।
वीडियो देखें -
CM Dr Mohan Yadav चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (RE-INVEST) में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे...#gandhinagar #gujarat #reinvest pic.twitter.com/Um8qp7TgHO
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 16, 2024 - श्योपुर की कीचड़ भरी सड़क पर दंडवत
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक महिला कीचड़ भरी सड़क पर दंडवत करते हुए मंदिर जा रही थी। सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला के कपड़े तरह से गंदगी से सने हुए हैं। वीडियो देखकर लोग लोग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। - डैम में डूबे मेडिकल छात्र, दोनों की मौत
पन्ना जिले के अजयगढ़ स्थित धवारी डैम में डूबने से एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र वहां घूमने के लिए गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जहां डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवा लिए हैं। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतकों की पहचान अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता और उमरिया निवासी अरविंद प्रजापति के तौर पर हुई है।