Logo
Lok Sabha Chunav 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार दोपहर भोपाल के अरेरा हिस्ल स्थित निर्वाचन सदन में प्रेस कान्फ्रेंस कर मतगणना की तैयारियां से अवगवत कराया। बताया कि 52 जिलों में 4 जून यानी मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होगी।

Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार दोपहर भोपाल के निर्वाचन सदन में प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बताया कि प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों में 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। जबकि, पोस्टल बैलेट की गणना 29 RO मुख्यालय में की जाएगी। मतगणना स्थल पर पेयजल, कूलर व एम्बुलेंस सहित अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं।  

वीडियो देखें...

 अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार ऑब्जर्वर नियुक्त  किए गए हैं। उनकी उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ मतगणना शुरू होगी। मैंने खुद कई स्ट्रांग रूम का जायजा लिया है। सभी जगह स्ट्रांग रूम सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी कर रहे हैं। पर स्क्रीन लगाई गई है। ताकि, सीसीटीवी कैमरे से कवरेज प्राप्त होता रहे। 

निर्वाचन आयोग ने भेजे 116 ऑब्जर्वर 
भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 116 ऑब्जर्वर भेजे  हैं, यह देश के अन्य राज्यों में सीनियर अधिकारी हैं। इसके अलावा राज्य स्तर भी हर विधानसभा के लिए एक आक्जर्वर नियुक्त किया गया है। केंद्र और राज्य के इन्हीं अफसरों की निगरानी में मतगणना का पूरा काम किया जाएगा। 

त्रि-स्तरीय सुरक्षा, पासधारियों को प्रवेश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पासधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। मतगणनाकर्मियों का तृतीय रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे किया जाएगा। 

5379487