Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार दोपहर भोपाल के निर्वाचन सदन में प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बताया कि प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों में 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। जबकि, पोस्टल बैलेट की गणना 29 RO मुख्यालय में की जाएगी। मतगणना स्थल पर पेयजल, कूलर व एम्बुलेंस सहित अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
वीडियो देखें...