Logo
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में MP की छह सीटों पर 2019 की तुलना में 9.33% कम वोटिंग हुई। इस बार 58.35% मतदाताओं ने मतदान किया। 2019 में इन्हीं 6 सीटों पर 67.68% वोटिंग हुई थी। जानें किस सीट पर, कितना कम हुआ मतदान।

Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण की तरह ही मतदाताओं का उत्साह कम रहा। 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद पर 58.35% मतदान हुआ। 2019 की तुलना में इस बार इन छह सीटों पर 9.33% कम वोटिंग हुई। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण के मतदान से तुलना करें तो 9.4% वोट कम पड़े। होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 67.16 और रीवा में सबसे कम 48.67% वोटिंग हुई। पिछले चुनाव से इस बार खजुराहो में सबसे ज्यादा मतदान में गिरावट आई। 2019 के मुकाबले इस बार 11.87 फीसदी कम वोटिंग हुई। रीवा में 11.74 प्रतिशत वोट कम डाले गए। 

2024 में पिछले चुनाव से किस सीट पर कितना कम हुआ मतदान 

लोकसभा सीट 2024 2019 कितना कम
होशंगाबाद  67.16% 74.22% -7.06  
सतना 61.87%  70.71% -8.84 
टीकमगढ़ 59.79% 66.62% -6.83  
खजुराहो 56.44%  68.31%  -11.87  
दमोह 56.18% 65.83%  -09.65   
रीवा 48.67%  60.41% -11.74  
कुल 58.35% 67.68% -9.33 

जानें मतदान कम होने का क्या कारण बता रहा आयोग  
मध्यप्रदेश में पहले और दूसरे चरण में मतदान कम होने का कारण राजनीतिक दल मतदाताओं की उदासीनता को बता रहे हैं। निर्वाचन आयोग गर्मी के कारण मतदान कम होने की बात कह रहा है। एक्सपर्ट मतदान कम होने पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि कम वोटिंग गंभीर बात है। या तो कार्यकर्ता वोटरों को निकाल नहीं सके या मतदाता उदासीन हैं। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि गर्मी के कारण मतदान कम हुआ है। वोटरों को प्रेरित करने के खूब प्रयास किए। दलों-मीडिया ने भी प्रयास किए। देशभर में वोटिंग कम हुई है।

जानें किस सीट पर कितना रहा टेम्परेचर, कितनी हुई वोटिंग  
26 अप्रैल को वोटिंग के दौरान सबसे ज्यादा तापमान रीवा में 42.2 डिग्री था। यहां सबसे कम वोटिंग हुई। रीवा में 42.2 डिग्री तापमान के बीच 48.67 फीसदी वोटिंग हुई। सतना में 42.2 डिग्री तापमान के बीच 61.87 फीसदी लोगों ने मतदान किया। खजुराहो में 42 डिग्री टेम्परेचर के बीच 56.44% वोटिंग हुई। दमोह में 41.2 डिग्री गर्मी के बीच 56.18 मतदाताओं ने वोटिंग की। टीकमगढ़ में 39 डिग्री पारा रहा। यहां 59.79 वोटिंग हुई। होशंगाबाद में 40.1 तापमान के बीच 67.16 मतदान हुआ।  

jindal steel jindal logo
5379487