Logo
लोकसभा चुनाव से पहले MP में फिर बड़ी सर्जरी हुई। दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी को निवाड़ी का अपर कलेक्टर बनाया है। जीएस धुर्वे को बालाघाट भेजा है।

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मध्यप्रदेश शासन ने शनिवार को दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिन आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है, उसमें एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिदिशा मुखर्जी को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल अपर प्रबंध संचालक पदस्थ किया है। अशोकनगर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को अपर कलेक्टर बालाघाट पदस्थ किया है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रशासक संदीप सोनी को निवाड़ी जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है। 

बालाघाट, दतिया, सिवनी, छतरपुर और गुना अपर कलेक्टर के ट्रांसफर 
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप संचालक सविता ज्ञानिया को धार जिला पंचायत सीईओ बनाया गया। संयुक्त परिवहन आयुक्त नरोत्तम प्रसाद भार्गव को ग्वालियर विकासद प्राधिकरण का सीईओ बनाया है। इसी के साथ बालाघाट, दतिया, सिवनी, छतरपुर और गुना के अपर कलेक्टर का ट्रांसफर किए गए हैं। सीएम सचिवालय में पदस्थ उप सचिव महीप तेजस्वी को सीईओ जिला पंचायत सतना बनाया है। नमः शिवाय अरजरिया को राज्य शिष्टाचार अधिकारी बनाया गया है। हरदा में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर कैलाश चंद्र परते को भी शासन ने हरदा से हटाकर रायसेन में संयुक्त कलेक्टर बनाया है।

किस अफसर को कहां, भेजा, देखें पूरी लिस्ट IAS TransferIAS TransferIAS Transferबिदिशा मुखर्जी को पर्यटन विकास बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक बनाया 

Transfer in MP

5379487