MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हुआ। 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ। खाद की खाली बोरियां लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचे। सरकार पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेशभर में बीजेपी के संरक्षण में नकली खाद बेची जा रही है। उमंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ रही है।
सरकार किसानों पर डंडे बरसा रही
सिंघार ने आगे कहा कि कांग्रेस उस किसान की बात करना चाहती है, जिसे प्रदेश के अंदर खाद नहीं मिल रहा। वह परेशान है क्योंकि बोवनी नहीं कर पा रहा है। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों के हितों को कुचला जा रहा है। किसानों की अनदेखी की जा रही है। उसके खिलाफ यह प्रदर्शन है। बड़वानी विधायक राजेंद्र मंडलोई ने कहा कि किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों पर डंडे बरसा रही है।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से किया वॉक आउट
सदन में उमंग ने कहा कि सरकार खाद के संकट मामले में चर्चा नहीं करना चाहती है। इस पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब इस पर चर्चा होगी तो सरकार जवाब देगी। इस बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए बांग्लादेश बनाने के लिए पाकिस्तान के सरेंडर करने की बात कही। कांग्रेस विधायकों ने खाद पर चर्चा की बजाय विषय बदलने पर वॉक आउट कर दिया। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायक जवाहर चौक पहुंचे।
जहां देखो घोटाला-घोटाला
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- प्रदेश की तस्वीर आप सभी के सामने है। आज बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ता है कि मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। हर क्षेत्र में घोटाला। नौजवानों के रोजगार में घोटाला। किसानों के बीज-खाद में घोटाला। जहां देखो घोटाला-घोटाला। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा इन मुद्दों पर हम सरकार को घुटनों पर लाएंगे।
विधानसभा में पेश किए जाएंगे विधायक
5 दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र में उच्च शिक्षा, नगरीय विकास और धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के विधेयक पेश होंगे। नगरीय विकास विभाग का एक अध्यादेश भी सदन में लाया जाएगा। सदन में 27 याचिकाएं भी पेश होंगी। विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सदन में अपना इनकम टैक्स खुद भरने के लिए सहमति देंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सदन में वेतन भत्ता संशोधन विधेयक पेश करेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक 2024 पेश करेंगे। धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी मां शारदा देवी मंदिर संशोधन विधेयक पेश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: भोपाल की इन सड़कों पर रहेगा भारी ट्रैफिक, जानें से पहले देखें रूट
रामनिवास रावत के इस्तीफे की सूचना भी दी जाएगी
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एमपी विश्वविद्यालय विधि संशोधन विधेयक सदन में पेश करेंगे। सदन में नागरिक आपूर्ति निगम, एमपी राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमिटेड, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के पत्रों के साथ विद्युत नियामक आयोग की अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखी जाएंगी। रामनिवास रावत के इस्तीफे की सूचना भी दी जाएगी।
मनोज परमार सुसाइड केस सदन में गूंजेगा
आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी के सुसाइड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रोल, धमकाने और प्रताड़ना देने का मामला सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा। खाद संकट, सिंगरौली में कोल ब्लॉक के आसपास अडानी ग्रुप और अन्य उद्योगपतियों द्वारा औने-पौने दामों पर किसानों की जमीन खरीदने के आरोप भी सदन में गूंजेंगे।