Logo
मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सारिका घारू ने प्रदेश का गुणगान कर गीत गाया है। जिसमें प्रदेश की समृद्धि, प्रगति, इतिहास और संस्कृति के बारे में बताया है।

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस: मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मध्‍यप्रदेश की महिमा का गुण गान करते हुए वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया कि विकास और समृद्धि की नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हमारे प्रदेश का स्‍थापना दिवस हमें यहां की समृद्धि, प्रगति, इतिहास और संस्कृति की याद दिलाता है। यहां सुनें मध्यप्रदेश का गुणगान...

सारिका ने कहा कि मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े चार स्थानों उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का ही नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव को विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस : भोपाल के रवींद्र भवन में रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी देंगे प्रस्तुति

गीत के माध्यम से किया एमपी का गुणगान
मध्यप्रदेश चीता के आगमन के बाद प्रदेश की नई पहचान बनी है। स्‍वच्‍छता में इंदौर ने लगातार अपनी पहचान बनाई है। महाकाल लोक एवं अन्‍यलोक के साथ पचमढ़ी तथा अन्‍य नेशनल पार्क प्रदेश में पर्यटन को बढ़ा रहे हैं। जैव विविधता और सौन्दर्य से भरे हमारे प्रदेश पर हम सभी प्रदेशवासी गर्व करें।

5379487