Lok Sabha Chunav 2024:: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। विदिशा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, राजगढ़, गुना और भोपाल सीट के उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर को विदिशा-रायसेन सीट से नामांकन दाखिल किया।
#WATCH मध्य प्रदेश: विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lR59dvSkqv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने किया नामांकन
कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने भोपाल सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने से पहले अरुण ने भोपाल में नामांकन रैली निकाली। शिवराज ने भोपाल में अपने निवास पर पूजन किया। नामांकन से पहले रायसेन के दशहरा मैदान शिवराज चुनावी सभा की और सभा के बाद रोड शो किया।
राहुल गांधी जी कह रहे थे कि भाजपा के घोषणा पत्र में गरीबों का जिक्र नहीं है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 19, 2024
राहुल बाबा, हमारा घोषणा पत्र हिंदी और इंग्लिश में है, इटली की भाषा में नहीं। हिंदी आपको आती नहीं, अंग्रेजी समझते नहीं और हम इटली की भाषा में लिखते नहीं।
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/WGkwNqxCfX
शिवराज बोले-कांग्रेस का विसर्जन तय
शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल तो चले गए वायनाड, लेकिन हमने कहा-लड़ेंगे तो यहीं से, जिएंगे तो यहीं पर, मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तय है। ये मोदी का विरोध करते-करते श्रीराम का विरोध कर बैठे। शिवराज ने आगे कहा कि एक दादी ने अपनी चार दिन की पोती का गला घोंट दिया। क्योंकि उसे पोता चाहिए था। बेटियों यही दर्द नहीं सह पाता था, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। बहनों के दुखों को देखते हुए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। शिवराज ने कहा, मैं नेता नहीं हूं। मैं तो आपका भाई हूं, और बच्चों का मामा हूं। मैं आपके जैसा ही हूं। न तुमको कोई और है न हमको कोई ठोर है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव जी की नामांकन रैली को संबोधित किया। pic.twitter.com/bnHpOUyqsm
— MP Congress (@INCMP) April 19, 2024
अरुण यादव की नामांकन रैली में ये नेता हुए शामिल
नामांकन भरने से पहले अरुण श्रीवास्तव ने भवानी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद नामांकन रैली निकाली। रैली निकाली में कार्यकर्ता बाला साहेब ठाकरे का पोस्टर लेकर पहुंचे। आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) समेत इंडी के नेता और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रैली को संबोधित किया। पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी शामिल हुए।
शिवराज की रैली में नहीं जाएंगे सीएम मोहन
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंच गए हैं। शिवराज खुली जीप में बस स्टैंड से इंडियन चौराहे तक जाएंगे। रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होने वाले थे, लेकिन दमोह में पीएम मोदी की सभा के कारण वे रायसेन नहीं जाएंगे। रोड शो के बाद शिवराज कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अधिकारी अरविंद दुबे के समक्ष अपना नामांकन जमा करेंगे।
LIVE: माननीय श्री @ChouhanShivraj जी की रायसेन में आयोजित नामांकन सभा।#MamaKaNamankan https://t.co/UlCdTcrw6t
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 19, 2024
अपने देश के लिए काम करने का प्रयास करूंगा
नामांकन से पहले शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे विदिशा की जनता की सेवा करने का फिर एक बार अवसर दिया है। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। मैं अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ जनता की सेवा, क्षेत्र का विकास और अपने देश के लिए काम करने का प्रयास करूंगा।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा ने, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मुझे विदिशा की जनता की सेवा करने का फिर एक बार अवसर दिया है...जनता की… pic.twitter.com/KhsH06n8xn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
शिवराज की पोस्ट: जरूरी काम की तरह जरूरी एक सेल्फी
आजकल जरूरी काम की तरह ही जरूरी है एक सेल्फी😀 pic.twitter.com/jvv8G4uCV7
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 19, 2024
नामांकन से पहले पत्नी साधना ने किया शिवराज का तिलक
शुभकामनाओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूं। pic.twitter.com/e49fWV1JQ9
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 19, 2024
अब तक 124 नामांकन भरे गए
बता दें कि तीसरे चरण वाली लोकसभा सीटों में अब तक 124 नामांकन भरे गए हैं। विदिशा में 14, सागर में 13, राजगढ़ में 22, मुरैना में 9, भिंड में 11, भोपाल में 20, गुना में 15 और ग्वालियर में 20 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। बीएसपी कैंडिडेट अशोक भलावी के निधन के कारण दूसरे से तीसरे चरण में आई बैतूल लोकसभा सीट के बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन भी अभी जमा होना बाकी है। तीसरे चरण के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।