MP Weather News: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 16 अप्रैल) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित सभी जिलों में सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। तेज गर्मी लोगों को बेहाल करेगी। कई जिलों में गर्मी का पारा 41 डिग्री को पार करेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (18 अप्रैल) तक प्रदेश में तेज गर्मी की संभावना जताई है। जबलपुर, रीवा, शहडोल सहित में बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में तेज गर्मी का असर
मौसम विभाग ने खंडवा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, श्योपुर, मुरैना और भिंड में सबसे ज्यादा गर्मी रहने की बात कही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी गर्मी का असर रहेगा। विभाग ने 17 अप्रैल को उज्जैन, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, पन्ना, छतरपुर, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी और भिंड में तेज गर्मी रहने की संभावना जताई है।
रतलाम में सबसे ज्यादा गर्मी
रतलाम में मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्मी रही। अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धार और नर्मदापुरम में 41.2 डिग्री दिन का पारा रहा। खंडवा 41.1, उज्जैन 40.8, इंदौर 40.1, भोपाल 39.5, जबलपुर 38.6 और ग्वालियर में तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया।
शाजापुर और नरसिंहपुर में 40.6 डिग्री पारा रहा। खरगोन में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
अप्रैल के आखिरी में चलेगी लू
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी का कहर रहेगा। बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होगा। सिस्टम का असर एमपी भी रहेगा। अप्रैल के आखिरी 3 से 4 दिन तक लू चलेगी। दिन और रात का पारा बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक हो सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43-45 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इंदौर, उज्जैन-भोपाल सहित बाकी प्रदेश में 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।