Logo
MP weather update: मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 25 जिलों में दिन-रात का पारा 1 से 4.4 डिग्री तक लुढ़का। 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में सबसे ज्याद सर्दी रही।

MP weather update: मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। तापमान लगातार घट रहा है। पिछले 24 घंटों में 25 जिलों में दिन-रात का पारा 1 से 4.4 डिग्री तक लुढ़का है। भोपाल में दिन का टेम्परेचर 2.3 तो पचमढ़ी में न्यूनतम पारा सबसे अधिक 4.4 डिग्री गिरा है। 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में सबसे ज्याद सर्दी रही। रात का 5.2 तो दिन का टेम्परेचर 22.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के आखिरी दिन भी तेज सर्दी का असर रहने की संभावना है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 

25 जिलों में गिरा दिन का तापमान 
एमपी के 25 जिलों में दिन का तापमान 1 से 2.3 डिग्री तक गिरा है। भोपाल में सबसे ज्यादा 2.3 डिग्री पारा लुढ़ककर 24.9 डिग्री पर पहुंचा। इंदौर 1.3, नर्मदापुरम 1.4, धार 1.7, गुना 1.3 रायसेन 2.2, शिवपुरी 1.8 और ग्वालियर 2 डिग्री टेम्परेचर गिरा है। पचमढ़ी में दिन में सबसे ज्यादा 22.1 डिग्री सर्दी रही। रायसेन में 23, नरसिंहपुर 24.4, सीधी 24.8 और मलाजखंड में 24.1 डिग्री रहा। इंदौर में पारा 25 डिग्री से नीचे रहा। उज्जैन में 25.7 डिग्री, ग्वालियर में 25.5 और जबलपुर में 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें:  Cheetah Corridor: MP से राजस्थान और यूपी तक दौड़ेंगे चीते, तीनों राज्यों के 22 जिलों से गुजरेगा कॉरिडोर

इन जिलों में रात को सबसे ज्यादा सर्दी 
एमपी के 13 जिलों में रात का तापमान 1 से 4.4 डिग्री तक गिरा है। पचमगढ़ी में सबसे ज्यादा 4.4 डिग्री पारा लुढ़का है। धार में 1.1, खंडवा 1.4 और टीकमगढ़ में 1.1 डिग्री पारा नीचे आया है। पचमढ़ी में सबसे कम 5.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। बैतूल में 8.8, धार 9.5, जबलपुर 9.5, मंडला 8.6, उमरिया 8.4, टीकमगढ़ 9.4, रीवा 9.2, नवगांव 8, खजुराहो 9.2 और ग्वालियर में 9.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भोपाल में रात का पारा 2 डिग्री बढ़कर 10.4 डिग्री पहुंच गया है। इंदौर 13 और उज्जैन में 11.5 डिग्री रात को सर्दी रही। 

दिसंबर में कड़ाके की ठंड 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन एक्टिव है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है। दिसंबर में एमपी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। एमपी के कई शहरों में जेट स्ट्रीम 8 से 10 की रफ्तार से चल रही है। शुक्रवार को सर्द हवाओं की वजह से लोग कंपकपा उठे।  

5379487