MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 81% यानी 769.62 मिमी बारिश हो चुकी है। मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा 1117 मिमी पानी बरसा है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से सूबे में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को इंदौर, भोपाल सहित 20 जिलों में भारी बारिश हुई। बारिश के चलते इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
इंदौर का यशवंत सागर तालाब
इंदौर ज़िले में लगातार हो रही बारिश से यशवंत सागर तालाब में क्षमता के अनुरूप पानी भर गया है। अतिरिक्त पानी आने पर आज रात 9:00 बजे एक गेट खोला गया है। pic.twitter.com/fkq2GTc1l7
— Collector Indore (@IndoreCollector) August 23, 2024
आज इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 24 अगस्त को इंदौर, देवास, उज्जैन, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
27 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 25 से 27 अगस्त तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाब के क्षेत्र के कारण बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। अरब सागर में एक्टिव लो प्रेशर एरिया का असर एमपी के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। इस कारण इंदौर, उज्जैन संभाग समेत अन्य हिस्सों में ज्यादा बारिश के आसार हैं।
इंदौर में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी
शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर में 3 इंच पानी गिरा। जिसके बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। भोपाल में 2 इंच, खंडवा में ढाई इंच, छिंदवाड़ा में पौने 2 इंच, सीधी में आधा इंच, गुना में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। धार, रतलाम, उज्जैन, मंडला, सतना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई।
कल इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 25 अगस्त को इंदौर, देवास, सिवनी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर और सागर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज बारिश
भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट में भी तेज बारिश हो सकती है। ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।