MP Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 14 अप्रैल) कैसा रहेगा? सतना, रीवा, कटनी सहित 11 जिलों में बारिश हो सकती है। भोपाल, सीहोर, इंदौर सहित अन्य जिलों में सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। गर्मी का असर रहेगा लेकिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। 15 अप्रैल से फिर मौसम करवट लेगा। 16 अप्रैल को श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने सोमवार (14 अप्रैल) को सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। बाकी जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। विभाग के मुताबिक, 15 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। गर्मी का असर बढ़ेगा। 16 अप्रैल को श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, धार, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में लू चलने की संभावना है।
जानिए आगे क्या
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर चला। अगले 24 घंटे तापमान ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। 15 अप्रैल से गर्मी का पारा बढ़ेगा। अप्रैल के आखिरी में 3 से 4 दिन तक लू का असर रह सकता है। दिन के साथ रात में भी गर्मी रहेगी। न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक हो सकता है।
जानिए किस जिले में कितना रहा पारा
नर्मदापुरम में रविवार को दिन का पारा सबसे ज्यादा 40.2 डिग्री रहा। सबसे कम पचमढ़ी में 32.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 38.7, धार 40.1, बैतूल 38.2, ग्वालियर 36, इंदौर 38.6, खंडवा 40.1 और खरगोन में 40 डिग्री पारा र हा। नौगांव 34 डिग्री, रीवा और सीधी में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
शाजापुर 39.7, रतलाम 39.5, गुना 39, उज्जैन 38.5 और जबलपुर में पारा 37.4 डिग्री दर्ज किया गया।
सतना में बारिश, शिवपुरी में गाज
एमपी के कई जिलों में रविवार को आंधी, बादल, बारिश और आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरे। सतना में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और 11 भैंसों की मौत हो गई।