भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। यानी ठंड में थोड़ी कमी आई है। प्रदेश के 28 जिलों में रात का तापमान एक से 4.8 डिग्री तक बढ़ा है। 16 जिलों में दिन के तापमान में 2.1 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। लगातार तीसरे दिन दतिया की रात सबसे ज्यादा सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा में दिन का पारा सबसे कम 23 दिन रहा। रविवार को सुबह जबलपुर में बारिश हुई। बरगी के सोहड़ गांव में ओले भी गिरे। कटनी की ढीमरखेड़ा के अतरिया हरदुआ और सर्रा में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। शनिवार रात को नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। ग्वालियर में 6.9, राजगढ़ 8.2, खजुराहो 7 और नौगांव में 8.5 न्यूनतम तापमान रहा।
14 के बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। अभी दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसका असर भी मध्यप्रदेश पर पड़ा है। 14 फरवरी से फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा। रात का टेम्प्रेचर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बौछारें गिर सकती हैं। 12 फरवरी को शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा चलने का अनुमान भी है। 13 फरवरी को सिस्टम कमजोर हो जाएगा, लेकिन रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
दतिया में सबसे कम और छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा दिन का पारा
रविवार रात प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा खजुराहो 7, नौगांव 8.5, रीवा 9.4, धार 9, गुना 9, राजगढ़ 8.2, ग्वालियर में 6.9 डिग्री पारा रहा। सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में रात का तापमान दर्ज किया गया। यहां 14.9 डिग्री पारा रहा। मंडला में 14.4, नर्मदापुरम 14.2, इंदौर 13, खंडवा 13.4 और बैतूल में 14.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
रीवा में दिन का पारा सबसे कम, खरगोन में सबसे ज्यादा
दिन के तापमान की बात करें तो रीवा में अधिकतम तापमान सबसे कम रहा। यहां रीवा 23 डिग्री पारा रहा। इसके अलावा नौगांव 23.6, दतिया 23.2, भोपाल 24.7, ग्वालियर 24, नर्मदापुरम 24.8, रायसेन 23.8 और पचमढ़ी में 24.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। खरगोन में सबसे ज्यादा 30.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके बाद खंडवा में 30.1 डिग्री पारा रहा।