Logo
MP weather update: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से गर्मी का अहसास हो रहा है। 42 जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। 35 जिलों में न्यूनतम पारा 12 डिग्री को पार कर गया है। 8 जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से ठंड से राहत है। गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। सूबे के 42 जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। 35 जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री के पार है। पचमढ़ी में दिन और दतिया में रात का पारा सबसे कम रहा। दतिया में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा। पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चंबल, रीवा और सागर संभाग के साथ भोपाल, विदिशा, रायसेन, ग्वालियर, दतिया, कटनी और जबलपुर में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। 

दतिया में कम और नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा रहा रात का पारा 
तापमान पर नजर डालें तो प्रदेश में दतिया की रात सबसे ज्यादा सर्द रही। दतिया में तापमान 8.5 डिग्री रहा। इसके बाद ग्वालियर में 9.9, राजगढ़ 10.4, खजुराहो 10.4, नौगांव 11.8, सागर 13, टीकमगढ़ 13, पचमढ़ी 12, गुना 10.2, खरगोन 13.6, रायसेन 13.2, रतलाम 13.2 और धार  में 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 18.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। 

पचमढ़ी में दिन का पारा कम और खरगोन में सबसे ज्यादा
अधिकतम तापमान पर गौर करें तो पचमढ़ी में सबसे कम 24 डिग्री पारा दर्ज किया गया। इसके बाद सतना 25.8, जबलपुर 26.2, खजुराहो 26.2, रायसेन 24.4, शिवपुरी 26, दतिया 26, भोपाल 26.8, गुना 26.6 और ग्वालियर में 26.6 डिग्री पारा रहा। खरगोन में सबसे ज्यादा 30 डिग्री तापमाल रहा। रतलाम 29 और मंडला में 29.6 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। 

इन जिलों में बारिश होने का अनुमान 
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि सेंट्रल छत्तीसगढ़ के ऊपर साइकोनिक सर्कुलेशन बना है। ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। उत्तर भारत में 17 फरवरी से फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में 20-21 फरवरी को देखने को मिल सकता है।  अगले 24 घंटे में अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम खुल जाएगा और रात के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 20-21 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश होने का अनुमान है।

5379487