MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 7 डिग्री तक बढ़ा है। रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दमोह का दिन और टीकमगढ़ की रात सबसे ज्यादा गर्म रही। दमोह में अधिकतम पारा 34.2 और टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के 27 जिलों में दिन का पारा 32 और 22 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के ऊपर चढ़ गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भिंड, मुरैना में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंडी हवा चलने की संभावना जताई है।
आगे क्या: इन स्थानों बारिश और ओले गिरने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुए। इनकी वजह से चक्रवाती हवाओं का घेरा भी बना रहा। उत्तर भारत में 280 Km की रफ्तार से जेट स्ट्रीम भी चल रही है। जेट स्ट्रीम का असर तो प्रदेश में कम है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश का दौर है। बुधवार को भिंड, मुरैना जिले में छोटे आकार के ओले गिर सकते हैं। दतिया, ग्वालियर, भिंड-मुरैना में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। गुरुवार को सिस्टम कमजोर हो जाएगा, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। भिंड, ग्वालियर-दतिया जिले में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पचमढ़ी में सबसे कम 27 डिग्री दिन का पारा
शिवपुरी में पिछले 24 घंटे में सात डिग्री तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। 25 डिग्री से पारा बढ़कर 32 डिग्री पर पहुंच गया है। दमोह में सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। जबलपुर 32.2, खजुराहो 33.2, सागर 33.6, टीकमगढ़ 33, सिवनी 32.6, मंडला 32.8, उमरिया 32.7, भोपाल 32.8, बैतूल 32.7, गुना 33, खंडवा 33.5, रायसेन 33.4 सहित 27 जिलों में पारा 32 डिग्री के ऊपर रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 27 डिग्री दिन का तापमान रिकॉर्ड हुआ।