Logo
मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। पिछले दो दिन से बादल, बारिश और तेज हवा का दौर जारी है। मौसम में आए बदलाव के कारण 24 जिलों में दिन और 27 में रात का पारा गिरा है। अगले दो दिन 29 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। पिछले दो दिन से बारिश, तेज हवा और बदल का दौर जारी है। मौसम में आए बदलाव के कारण 24 जिलों में दिन और  27 में रात के तापमान में गिरावट आई है। पारा गिरने से हल्की ठंड महसूस हुई। पिछले 24 घंटे में दिन का पारा 4.7 और रात का तापमान 4.1 डिग्री तक लुढ़का है। पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम 23.2 डिग्री रहा। दतिया में रात का पारा सबसे कम 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, 25-26 फरवरी को फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 29 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। बादल भी छाएंगे। इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज और कल भी बादल छाए रहेंगे। 

दतिया में 9 और नर्मदापुरम में 17.5 डिग्री रात का पारा
दो दिन पहले दतिया में रात का  पारा 15 और दिन का 29 डिग्री के पार हो गया था। अब फिर सूबे में दतिया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9 डिग्री पर पहुंच गया है। ग्वालियर में ग्वालियर 10.7, राजगढ़ 10.1, रीवा 12.5, रतलाम 13.5, इंदौर 13.6, गुना 11.9, धार 13, बैतूल 13.5, मंडला 13, छिंदवाड़ा 13 सहित 24 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रहा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 17.5 डिग्री रात का पारा रहा। नरसिंहपुर 17 और टीकमगढ़ में 16 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। 

पचमढ़ी में 23.2 और खंडवा में 33.1 डिग्री रहा दिन का पारा 
पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में दिन का पारा 28 डिग्री से कम है। पचमढ़ी में सबसे कम 23.2 डिग्री दिन का तापमान रहा। रायसेन 24.3, नौगांव 24.3, गुना 26.3, टीकमगढ़ में 26,  खजुराहो 26.8, सतना 27.6, भोपाल  27.7, दतिया 25.2, ग्वालियर 26.7, इंदौर 27.8 और शिवपुरी में 26.2 डिग्री पारा रहा। खंडवा में सबसे ज्यादा 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। खरगोन 32.8 और नरसिंहपुर में 32.8 डिग्री पारा रहा। 

24 फरवरी को एक और सिस्टम होगा एक्टिव 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आ रही है। इससे हल्की बारिश का दौर जारी है। उत्तर भारत में 24 फरवरी की रात से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर 25 फरवरी से प्रदेश में दिखाई देगा। 26 फरवरी को सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।

अलग दो दिन इन जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन सिवनी, बालाघाट में हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी और मंडला में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, विदिशा, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

5379487