Logo
मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तेज होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 5.5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। 19 जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और 25 जिलों में न्यूनतम पारा 15 डिग्री के पार हो गया है। कहीं-कहीं बादल और बारिश की संभावना है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। दिन और रात के तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4 डिग्री और न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री बढ़ा है। सूबे के 19 जिलों में दिन का पारा 32 और 25 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के पार हो गया है। दतिया में सबसे कम 10 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। शिवपुरी में अधिकतम तापमान सबसे कम 26.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 22 फरवरी यानी अगले चार दिन उत्तरी हिस्से (ग्वालियर-चंबल संभाग) में मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। श्योपुर कलां, मुरैना और भिंड में बादल छाए रहे। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग में गर्मी का असर देखने को मिला।

दतिया में 10.6 और टीकमगढ़ में 19 डिग्री रहा रात का पारा 
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 24 जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दतिया में रात का पारा सबसे कम रहा। यहां 10.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में 12.4, खजुराहो 13, रीवा 13.6, ग्वालियर 13 और राजगढ़ में 13 डिग्री रात का पारा रहा। टीकमगढ़ में सबसे अधिक 19 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सिवनी में 18.6, जबलपुर 17.6, नर्मदापुरम 18.4, इंदौर 18.1 और बैतूल में 17.4 डिग्री तापमान रहा।

आगे क्या: अगले चार दिन इन जिलों में बादल और बारिश की संभावना  
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है। चक्रवाती हवाओं का घेरा भी है। इससे दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से मध्यप्रदेश में नमी आ रही है। साथ ही उत्तर और मध्य भारत के ऊपर ऊपरी क्षोभ मंडल में 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण भी एमपी में तापमान में गिरावट हो सकती है। सोमवार को श्योपुरकलां, मुरैना और भिंड में बादल रहेंगे। गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल रहेंगे। 21 और 22 फरवरी को ग्वालियर, भिंड,  श्योपुरकलां,  शिवपुरी मुरैना और दतिया में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 

शिवपुरी में कम और धार में सबसे ज्यादा दिन का पारा 
22 जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शिवपुरी में सबसे कम 26.2 डिग्री पारा रहा। पचमढ़ी 27.8, नरसिंहपुर 29.4, रीवा 28.2 और सीधी में 29.6 तापमान दर्ज किया गया। धार में सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री पारा रहा। दमोह 34, मंडला 32.8, सागर 32.3, बैतूल 32, भोपाल 33.2, नर्मदापुरम 33.2, रतलाम 33.2, भोपाल 33.2, खंडवा 32.1, इंदौर 32.4 और उज्जैन में 32.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। 

5379487