Logo
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। अब तक 269.24 मिमी पानी बरस चुका है। आज ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल सहित 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को 12 जिलों में तेज पानी बरस सकता है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। सीजन की 27 फीसदी यानी औसत 269.24 मिमी पानी बरस चुका है। ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल सहित 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।  इंदौर में मंगलवार को सुबह 5.30 बजे से तेज पानी बरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इस सिस्टम से एमपी में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

आज इन जिलों में बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर के साथ साथ सिवनी में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी आंधी, गरज-चमक और बारिश होने का अनुमान है।

इन सिस्टमों के कारण हो रही बारिश 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात के ऊपर है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है। इस वजह से तेज बारिश हो रही है। 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

18 और 19 को इन जिलों में बरसेगा पानी 
बुरहानपुर, सिवनी, देवास, सीहोर, खंडवा और हरदा में 17 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, आंधी या गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 18 और 19 जुलाई को देवास, सीहोर, सागर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, आंधी या गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

जानें अब तक कहां, कितनी बारिश 
भोपाल में अब तक 13.51 इंच बारिश हुई है। इंदौर में 10.20, जबलपुर 8.77, ग्वालियर 10.61, उज्जैन 7.56,  सिवनी 16.11,  मंडला 15.35, डिंडोरी 14.07, राजगढ़ 13.58, श्योपुर 13.24, गुना, 12.46, शिवपुरी 11.93, छिंदवाड़ा 11.81, अनूपपुर 11.65 और दमोह में 11.62 इंच पानी बरसा है। 

5379487