Logo
मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। 20 जिलों में दिन और 24 में रात का पारा 4.4 डिग्री तक गिरा है। अगले तीन दिन 29 जिलों में बारिश होने की संभावना है। दतिया में न्यूनतम और पचमढ़ी में अधिकतम तापमान सबसे कम रहा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल गया है। पिछले तीन दिन से रात और दिन का तापमान लगातार घट रहा है। 24 घंटों में 20 जिलों में दिन का पारा 3.8 और 24 में रात के तापमान में 4.4 डिग्री गिरावट हुई है। दतिया में रात का पारा सबसे कम 9.3 डिग्री रहा। वहीं पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के 29 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बादल रहेंगे। मौसम में आए बदलाव के कारण दिन के टेम्प्रेचर में 1 से 2 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है।

28 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री से कम 
28 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रहा। दतिया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.3 डिग्री रहा। खजुराहो 10.2, रीवा 10.2, ग्वालियर 9.6, पचमढ़ी 10.6, रायसेन 12.2, सागर 12, रतलाम 12.4, नौगांव 12 और मंडला में 12.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 16.7 डिग्री पारा दर्ज हुआ। नरसिंहपुर में 15.4 और टीकमगढ़ में 15 डिग्री पारा रहा। 

खरगोन में सबसे ज्यादा 32.4 डिग्री दिन का पारा 
दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश के 22 जिलों में अधिकतम पारा 28 डिग्री से कम रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 23.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। जबलपुर 26.7, नौगांव 26.5, ग्वालियर 26.6, भोपाल 27, गुना 27.5, इंदौर 27.4, रायसेन 27.6 और शिवपुरी में 26.2 डिग्री पारा  रहा। खरगोन में सबसे ज्यादा 32.4 डिग्री दिन का पारा दर्ज हुआ। खंडवा 31.1, रतलाम 30 और मंडला में 30 डिग्री तापमान रहा।

एमपी में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन सक्रिय है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इससे एमपी में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में भी एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इसके कारण अगले 48 घंटे एमपी के पूर्वी हिस्से जबलपुर और नर्मदापुरम, दक्षिण हिस्से- सागर, रीवा और शहडोल संभाग में नमी आने लग जाएगी और इस कारण हल्की से मध्यम और तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 

इन जिलों में अगले तीन दिन बारिश के आसार 
रविवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी समेत बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर में हल्की बारिश हो सकती है। 26 फरवरी को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में ओले भी गिर सकते हैं। 27 फरवरी को सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में बारिश हो सकती है। 

5379487