Logo
Fire in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण आग लग गई। एमपी नगर स्थित भामाशाह टॉवर मिलन रेस्टोरेंट के चौथे फ्लोर आग भड़क गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 10 दमकलों की मदद से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया।

Fire in Bhopal: भोपाल के MP नगर स्थित भामाशाह टॉवर के चौथे फ्लोर पर एक कंपनी के ऑफिस में आग भड़क गई। मिलन रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल के हिस्से में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। शनिवार रात 11 बजे लगी आग पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 1.30 बजे पूरी तरह काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर गोविंदपुरा, फतेहगढ़, माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से 10 दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

फर्नीचर होने के चलते आग तेजी से फैली
जानकारी के मुताबिक, शार्ट-सर्किट से भामाशाह टॉवर मिलन रेस्टोरेंट के चौथे फ्लोर पर आग भड़क गई। बिल्डिंग के जिस फ्लोर में आग लगी है, उसमें एक कंपनी का ऑफिस है। फर्नीचर होने के चलते आग तेजी से फैली। शुक्र है कि फायर बिग्रेड टीम समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फायर कर्मी चौथे फ्लोर पर पहुंचे और जल रहे फर्नीचर को बुझाया। रात करीब ढाई बजे आग पर काबू पाया गया। आग पूरी तरह बुझाने के लिए बाद में टैंकरों से पानी डाला गया।

पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद 
बता दें कि चार फ्लोर की बिल्डिंग में सबसे नीचे और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। जब आग लगी तब रेस्टोरेंट बंद था। सबसे ऊपरी हिस्से में एक कंपनी का ऑफिस है। इसी में आग लगी थी। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। आग बुझाने के लिए पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। 

5379487