Indore and Dhar in Massive fire: धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग भड़क गई। सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि 10 किमी तक धुआं दिखाई दिया। आग में बड़ी संख्या में प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गए हैं। सुबह सात बजे से लगी आग पर अभी तक काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 12 से अधिक दमकलें आग पर काबू पाने में जुटी हैं। रेत और फोम का इस्तेमाल कर भी आग बुझाई जा रही है।
फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं
जानकारी के अनुसार, आग सिग्नेट पीवीसी फैक्टरी में लगी है। कर्मचारियों की शिफ्ट सुबह आठ बजे शुरू होती है। इससे सुबह सात बजे के करीब आग लग गई। इसलिए हादसे के समय फैक्टरी कोई मौजूद नहीं था। फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना पर पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिस के मुताबिक, पाइप फैक्ट्री में आग लगी है। स्थिति अब नियंत्रण में है। फैक्ट्री में भीषण आग लगी है इसलिए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। 10 से अधिक दमकल आग बुझाने में लगी रहीं। आसपास की फैक्ट्रियों को भी अलर्ट किया जा चुका है। आग लगने का कारण अभी तक सामने नही आया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
इंदौर: छह से ज्यादा कारें जलकर खाक
इंदौर में कार के शोरूम सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात आग लग गई। मंगलवार सुबह दमकल की चार गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से सर्विसिंग पर आईं छह से ज्यादा कारें जल गईं हैं। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सोमवार रात 1.30 बजे आग लगी। कुछ देर में आग विकराल हो चुकी थी। कई गाड़ियां और कबाड़ के सामान में आग लगने से लपटें और तेजी से फैल गईं। इसके बाद ऑइल और पेट्रोल होने के चलते आग बेकाबू हो गई। देर रात पहले दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की स्थिति देखते हुए दो और गाड़ियां आईं। मंगलवार सुबह किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
आग कैसे और क्यों लगी? जांच के बाद चलेगा पता
आग में वर्कशॉप में रखे उपकरण, कम्प्यूटर भी जल गए। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चली है। जांच के बाद ही कारण का पता चलेगा। आग लगने की एक घटना स्टार चौराहे के पास भी घटी। यहां एक चाय की दुकान में आग लग गई। जिसे मौके पर पहुंची दमकलों ने बुझा दिया।