Logo
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हैं। राहुल की यात्रा दो मार्च को धौलपुर से MP के मुरैना में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह से शाम तक बैठकें होंगी।

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। राजस्थान के धौलपुर यात्रा की एंट्री सबसे पहले मुरैना में होगी। यात्रा 5 दिन में मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल की यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में बैठक होगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सुबह से शाम तक बैठक करेंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की बड़ी सभाएं हो सकती हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।

जानें किस दिन, कहां रहेगी राहुल की यात्रा 
जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। इसके बाद तीन मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी। 4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी। 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा। 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

जीतू पटवारी इन जिलों तैयारियों का लेंगे जायजा 
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे। 22 फरवरी को रतलाम, सैलाना, बदनावर और बड़नगर में जिलों के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 23 फरवरी को शाजापुर, सारंगपुर, शाजापुर और राजगढ़ जिले के स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। 24 फरवरी को गुना के चाचौड़ा, बम्होरी, शिवपुरी के कोलारस में स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे।

यात्रा की तैयारी और व्यवस्था के लिए बनाई 22 कमेटी
बता दें कि पिछले दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए कांग्रेस ने 22 कमेटियों का गठन किया था। इन कमेटियों में लगभग 50 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। जानें किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी गई। 

जानें किस कमेटी में कौन सा नेता शामिल

प्लानिंग कमेटी-  

  • पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
  • पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी
  • कांतिलाल भूरिया
  • अरुण यादव
  • डॉ. गोविंद सिंह
  • अजय सिंह
  • सांसद नकुल नाथ
  • राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
  • राजमणि पटेल
  • ओमकार मरकाम
  • कमलेश्वर पटेल
  • सत्य नारायण पटेल
  • नीलांशु चतुर्वेदी 

पब्लिसिटी कमेटी -

  • सचिन यादव
  • भूपेन्द्र गुप्ता 

कम्युनिकेशन कमेटी-

  • रवि जोशी
  • अशोक सिंह
  • विशाल पटेल

रूट कमेटी -

  • प्रियव्रत सिंह
  • विपिन बानखेड़ी 

मीडिया कमेटी-

  • केके मिश्रा
  • अभय दुबे

सोशल मीडिया कमेटी-

  • अभय तिवारी
  • अभिनव बारोलिया

कंट्रोल रूम कमेटी-

  • चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी

सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी-

  • मीनाक्षी नटराजन

प्रोग्राम एवं इंटरेशन कमेटी-

  • सुखदेव पांसे 
  • राजेन्द्र कुमार सिंह

इंफ्रास्ट्रक्चर और कैंपिंग कमेटी-

  • लखन सिंह यादव
  • साहब सिंह गुर्जर

मोबिलाइजेशन कमेटी-

  • रामनिवास रावत
  • कुणाल चौधरी
  • विक्रांत भूरिया
  • विभा पटेल
  • योगेश यादव
  • आशुतोष चौकसे

पब्लिक मीटिंग कमेटी-

  • सज्जन सिंह वर्मा
  • दिनेश गुर्जर

ट्रैफिक मैनेजमेंट-

  • कमेटी रजनीश सिंह
  • योगेश यादव

ट्रांसपोर्टेशन कमेटी -

  • सतीश सिकरवार
  • अक्षम बंब

परमिशन कमेटी-

  • उमंग सिंघार
  • हेमंत कटारे

फूड कमेटी-

  • संजय शुक्ला
  • संजय शर्मा
  • जगत बहादुर सिंह

न्याय यात्रा कॉर्डिनेशन कमेटी -

  • शोभा ओझा
  • मृणाल पंत

प्रवेश पास कमेटी-

  • प्रकाश जैन
  • गौरव रघुवंशी

पार्टिसिपेट कमेटी-

  • सैयद जफर
  • स्वप्निल कोठारी

सिक्युरिटी कमेटी-

  • हेमंत कटारे
  • श्याम श्रीवास्तव
  • व्हीके बाथम
  • यासिर हसनात सिद्धकी

हेल्थ कमेटी-

  • डॉ. जीसी गौतम
  • डॉ. सुदीप पाठक

लीगल कमेटी- 

  • शशांक शेखर
  • जय हर्डिया 
CH Govt hbm ad
5379487