Logo
मध्यप्रदेश के शाजापुर में बड़ी घटना हो गई। अवैध उत्खनन रोकने गए माइनिंग अफसरों की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव में सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में एक ग्रामीण घायल हो गया।

भोपाल। अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। गांव वालों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अफसरों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। माइनिंग अधिकारी की गाड़ी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ गाड़ियों के कांच फूट गए। एक ग्रामीण घायल हुआ है। घटना शाजापुर के कालापीपल तहसील के मोहम्मदपुर मछनई गांव की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। सूचना पर एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना हुआ है।

अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा 
खनिज विभाग को शिकायत मिली थी कि मोहम्मदपुर मछनई गांव में कंजर समुदाय के लोग पार्वती नदी में रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ पोकलेन मशीन जब्त करने पहुंचे थे। अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए हैं। अवैध उत्खनन करने वालों ने अफसरों पर पथराव कर दिया। माइनिंग अधिकारी की गाड़ी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का विरोध देखकर अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। 

दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एक घायल 
गांव वालों ने इस घटना के वीडियो भी बनाए। वीडियो में ग्रामीण विरोध करते हुए दिख रहे हैं। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एक युवक को भी आंख् के ऊपर गंभीर चोट आई है। घायल का नाम अभी सामने नहीं आया है। पथराव की सूचना पर शुजालपुर SDM सत्येंद्र कुमार सिंह, SDOP पिंटू कुमार बघेल, काला पीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस बल गांव भेजा गया है। 

5379487