Logo
Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना का ऐलान किया है। युवा 42 लाख तक की डेयरी शुरू कर सकेंगे। MP सरकार 33% तक सब्सिडी देगी।

Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार पशुपालन और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मंगलवार (8 अप्रैल) को हुई कैबिनेट बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना का ऐलान किया है। यह योजना पशुपालन विभाग की आठ योजनाओं को मिलाकर बनाई जाएगी। इसमें हितग्राहियों को अनुदान के साथ 42 लाख तक का बैंक लोन उपलब्ध कराया जा जाएगा। 

डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना में सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 25 फीसदी और एससी-एसटी हितग्राहियों को 33% अनुदान दिया जाएगा। डेयरी में कम से कम 25 गाय-भैंस रखनी होगी। एक व्यक्ति अधिकतम 8 यूनिट लगा सकता है। सरकार ने पीपीपी मोड पर 5000 क्षमता वाली बड़ी गौशालाएं शुरू करने का भी ऐलान किया है। 

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से MOU 
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग की। बताया, पीएम नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को अशोकनगर जिले के श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम आएंगे। इसी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में रहेंगे। इस दौरान रवीन्द्र भवन में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राज्य सरकार और दुग्ध संघों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 

कैबिनेट बैठक के प्रमुख निर्णय 

  • मेडिकल कॉलेज: मोहन सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। निवेशकों को इसके लिए 25 एकड़ जमीन 1 रुपए के भू-भाटक पर उपलब्ध कराएगी। अभी निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए निवेशक जमीन की व्यवस्था खुद करते थे।  
  • अंबेडकर जयंती: मोहन सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष आयोजन करेगी। अंबेडकर नगर में विशाल कार्यक्रम होगा। इसी दौरान डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना का शुभारंभ किया जाएगा। 
  • चारा अनुदान: मोहन कैबिनेट ने गौशालाओं को चारा अनुदान के लिए मिलने वाली राशि दोगुनी कर दी है। प्रति गाय अभी 20 रुपए मिलते थे, लेकिन अब 40 रुपए रोजाना मिलेंगे। इसके अलावा सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 5000 से अधिक पशु क्षमता वाली बड़ी गौशालाएं बनाने को निर्णय किया है। 
  • सरकारी स्कूल: मध्य प्रदेश सरकार जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमों से MoU साइन करेगी। साथ ही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र के प्रति आभार जताया। 

  • विक्रम महोत्सव: मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 अप्रैल को भोपाल में सहकारिता से जुड़ी गतिविधियों की गहन समीक्षा करेंगे। 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले में सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का मंचन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी MP को देंगे 6123 करोड़ की सौगात, NH-34 का होगा उन्नयन

  • पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के तहत मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ (शिवना) दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति दी है। 2932 करोड़ 30 लाख लागत वाली इस योजना से मल्हारगढ़ तहसील के 32 गांव और मंदसौर तहसील के 115 गांव लाभान्वित होंगे। 60 हजार हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। 

  • विद्युत कंपनियां: मंत्रि-परिषद ने विद्युत कंपनियों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण या नगद साख सुविधा के लिए शासकीय प्रत्याभूति प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी है। 

5379487